बुधवार, 29 जुलाई 2009

चन्देरी डेव्हलपमेंट सोसॉयटी की बैठक 31 को

चन्देरी डेव्हलपमेंट सोसॉयटी की बैठक 31 को

ग्वालियर 28 जुलाई 09। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह की अध्यक्षता वाली चन्देरी डेव्हलपमेंट सोसॉयटी फॉर हैण्डलूम वीवर्स (एस पी व्ही.) की बैठक शुक्रवार 31 अगस्त को चन्देरी में अपरान्ह 2 बजे से आहूत की गई है।

       पब्लिक प्राइवेट पार्टनर शिप की तर्ज पर चन्देरी की बुनकर कला को प्रोत्साहन एवं संरक्षण देने की दृष्टि से विशेष रूप से किये जाने वाले इस प्रयास में केन्द्र सरकार,मध्यप्रदेश शासन एवं स्टेक होल्डर्स (बुनकर एवं उद्यमी ) शामिल हैं। चन्देरी डेव्हलपमेंट सोसायटी फॉर हैंडलूम वीवर्स समिति के अध्यक्ष संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने बताया कि समिति ने गत वर्ष से अपना कार्य आरंभ किया है तथा तेजी से अपने उद्देश्य की तरफ अग्रसर है। समिति को राजघाट बांध से तीन मिलियन घन मीटर पानी मिलेगा। इस पानी को लाने के लिए लगभग साढ़े ग्यारह किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन बिछाई जावेगी। इस कार्य का दायित्व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया है। उन्होंने आगे कहा कि एस.पी.व्ही. अन्तर्गत 400 बुनकरों के लिए वर्क स्टेशन, रॉ मैटीरियल बैंक, डिस्प्ले सेंटर, कान्फ्रेंस हाल, स्टोर रूम सहित 100 दुकानों का भी निर्माण कराया जावेगा जहाँ से चन्देरी की साड़ियाँ और ड्रेस मैटीरियल की बिक्री होगी। उत्पाद की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए क्वालिटी सर्टीफिकेशन की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि लोगों को चन्देरी के नाम पर बाजार में आ रहे डुप्लीकेट सामान की खरीदी से बचाया जा सके। शुक्रवार को होने वाली इस बैठक में योजना के सभी 6 कम्पोनेंट पर विस्तार से चर्चा होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: