गुरुवार, 30 जुलाई 2009

दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना में ढिलाई पर होगी सख्त कार्रवाई- कलेक्टर

दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना में ढिलाई पर होगी सख्त कार्रवाई- कलेक्टर

ग्वालियर 29 जुलाई 09। शासकीय अस्पताल में भर्ती होने वाला बी पल एल. परिवार का कोई भी मरीज दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे। यह संस्था प्रभारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, इसमें किसी प्रकार की उदासीनता पर  संबंधित चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस आशय के निर्देश जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा यदि अस्पताल में आये बी पी एल. परिवार के मरीज के पास दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना का कार्ड नहीं है, तो उसका तत्काल कार्ड बनायें और निशुल्क इलाज करें। कलेक्टर ने शेष परिवारों के दीनदयाल अन्त्योदय उपचार कार्ड अभियान बतौर बनाने के निर्देश भी बैठक में दिये। उन्होंने कहा यदि बी पी एल. परिवार के घर तलाशने में कठिनाई हो तो शहरी अंचल में पार्षदगण व वार्ड अधिकारी तथा ग्रामीण अंचल में पंचायत प्रतिनिधियों, पटवारी व ग्राम सहायक आदि का सहयोग लिया जा सकता है। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने संस्थागत प्रसवों की संख्या में और इजाफे के लिये विशेष प्रयास करने पर भी विशेष जोर दिया।

यहाँ राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में आयोजित हुई बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर व जिला चिकित्सालय मुरार के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर जी. वर्मा सहित जिले के समस्त खण्ड चिकित्साधिकारी, सामुदायिक , प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के जिला प्रभारी मौजूद थे।

       जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बैठक में विकासखण्ड व संस्थावार दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना, जननी सुरक्षा, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण, मलेरिया नियंत्रण, पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण, परिवार कल्याण व अंधत्व निवारण कार्यक्रम आदि की समीक्षा की। उन्होंने सभी खण्ड चिकित्साधिकारियों सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारियो को हिदायत दी कि विभाग का मैदानी अमला टीकाकरण दिवसों के अलावा भी गावों में पहुँचे। चिकित्सा अधिकारी स्वयं भी गांवों में जायें और गांवों से नदारत रहने के आदी ए एन एम. व एम पी डब्ल्यू. के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। कलेक्टर ने कहा अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत आगामी अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर माह में लगाये जाने वाले मेगा कैम्प के लिये अभी से तैयारियां करें, अर्थात नेत्र रोगियों की स्क्रीनिंग करवालें, जिससे उनके ऑपरेशन मेगा कैम्प में कराये जा सकें।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: