अमानक बाजरा बीज के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध
ग्वालियर 27 जुलाई 09। जिले में किसानो को मानक स्तर का बीज मुहैया कराने मकसद से बीज भण्डारों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस कड़ी में जय पीताम्बरा बीज भण्डार सिथौली से लिये गये बाजरा बीज (स्नेहा) का नमूना बीज परीक्षण प्रयोगशाला में हुए विश्लेषण में अमानक पाया गया है। इस की उत्पादक संस्था न्यू जीबिट सीड प्रा. लि. हैदराबाद है व इसका लॉट क्रमांक 98118001 है। उक्त नमूना अमानक स्तर का पाये जाने पर बीज अधिनियम 1966 की धारा (06) ए तथा (07) बी का उल्लंघन हुआ है। इस अनियमितता पर अनुज्ञापन अधिकारी एवं पदेन उप संचालक किसान कल्याण व कृषि विभाग श्री जे एस. यादव ने बीज नियंत्रण आदेश 1983 की धारा 11 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्त अमानक लॉट/ बैच नंबर के समस्त बीजों का भण्डारण, क्रय, विक्रय एवं स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें