महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारी को समस्त 60 वार्डों में फोगिंग कराने के निर्देश दिये।
ग्वालियर दिनांक-09.03.2010- महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. अंजली रायजादा एवं निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि शहर में डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया बीमारी की रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक उपाय समस्त 60 वार्डों में किये जावे और यह उपाय एक प्रोग्राम के तहत वार्डवाईज किये जावे।
उक्त निर्देश के परिपालन में आज स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रतिदिन क्षेत्रीय कार्यालयवाईज डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया बीमारी की रोकथाम हेतु फोगिंग कराई जावेगी जिसके तहत दिनांक 8.03.2010 को महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता के निर्देश पर वार्ड क्र. 33 अंतर्गत हरिजन बस्ती, डोंगरपुर, लक्ष्मणतलैया, खल्लासीपुरा, खटीक मौहल्ला, नौगजा रोड, गेंडे वाली सड़क एवं वार्ड क्र. 34 में पारदी मौहल्ला, अशोक मौहल्ला, सुभाष पार्क, कमल सिंह का बाग, लक्ष्मी होटल के पास, नहर पट्टर आदि स्थानों पर कीटनाशक दवाई का धुआं किया गया।
आज दिनांक 09.03.2010 को क्षेत्रीय कार्यालय क्र.1 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1, 4 एवं 5 के बहोड़ापुर, रामाजी का पुरा, ए.बी. रोड, पंचवटी कॉलोनी, आनंद नगर, कोटेश्वर कॉलोनी, इन्द्रा कॉलोनी, शीलनगर आदि मौहल्लों में स्प्रे पम्प से छिड़काव कराया गया। इसके साथ-साथ गंदी बस्ती, शासकीय शौचालय-मूत्रालयों, जलाशय क्षेत्र के आसपास भी छिड़काव किया गया।
आज दिनांक 10.03.2010 को क्षेत्रीय कार्यालय क्र.2 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6, 9 एवं 10 नौमहला में छिड़काव किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें