महापौर ने सफाई में जनभागीदारी का स्वागत किया
ग्वालियर दिनांक-09.03.2010- महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा वार्ड क्र. 56 में सफाई व्यवस्था में जनभागीदारी करने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने अपने ब्यान में कहा है कि शहर की सफाई व्यवस्था में विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संस्थाओं और दलों को जनभागीदारी विकसित करना चाहिये भाजयुमों का यह कृत्य सराहनीय है। नगर निगम ग्वालियर ऐसी सभी संस्थाओं का अभिनंदन करेगी जो सफाई व्यवस्था में जनभागीदारी विकसित करेंगे।
उन्होंने कहा कि निगम की मेयर-इन-काउंसिल में स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. अंजली रायजादा द्वारा सफाई व्यवस्था में जनभागीदारी एवं जनसहयोग की जो योजना प्रांरभ की है भाजयुमों की पहल से उसके बेहतर परिणाम दिखाई देने लगे हैं।
महापौर महोदया ने अन्य सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक दलों से भी अपील की है कि सफाई व्यवस्था के लिये जनचेतना विकसित करने में नगर निगम का सहयोग करें।
निगम की स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. अंजली रायजादा द्वारा विभिन्न मौहल्ला कमेथ्अयों से अनुरोध किया है कि वे कॉलोनियों में खाली पड़े प्लाटों पर कचरा डालने के विरूध्द सामाजिक चेतना जाग्रत करे, ऐसे प्लांटों पर से नगर निगम द्वारा एक बार कचरा हटवाया जावेगा किन्तु भविष्य में कचरा ना डले इसके लिये सामाजिक चेतना जरूरी है।
महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा निगमायुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि ऐसी सभी सामाजिक संस्थायें जो जनभागीदारी करना चाहती हैं उन्हें निगम की ओर से आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये तथा शहर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें