विज्ञापनकर जमा न करने वाले होर्डिंगों के फ्लेक्स निगम द्वारा हटाये जावेगें।
ग्वालियर दिनांक-08.03.2010- होर्डिंग के माध्यम से विज्ञापन करने वाले विज्ञापन व्यवसायियों से विज्ञापनकर से होने वाली आय की समीक्षा आज की गई। शहर में लगभग 450 होर्डिंग स्थापित हैं। कुछ एक विज्ञापन व्यवसायियों द्वारा नियमित रूप से विज्ञापन कर निगम कोष में जमा नहीं कराया जा रहा है। उपायुक्त एवं विज्ञापन प्रभारी श्री अभय राजनगॉवकर द्वारा सभी होर्डिंग व्यवसायियों को 28 फरवरी 2010 तक का देय विज्ञापन कर 10 मार्च 2010 तक निगम कोष में जमा कराने की चेतावनी दी है। 10 मार्च 2010 के बाद निगम प्रशासन मदाखलत के सहयोग से ऐसे होर्डिंग जिनका विज्ञापन कर जमा नहीं होना पाया जावेगा, पर प्रदर्शित विज्ञापन फ्लेक्स हटवा दिये जावेगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें