नागरिक अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी ध्यान रखें : महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता
ग्वालियर दिनांक-0803़2010- नगर निगम नागरिकों को स्वच्छता तथा समुचित पेयजल उपलब्ध कराने के लिये कृतसंकल्पित है किन्तु नागरिकों को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी भान होना चाहिये। उक्त नाराजगी महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा आज मुरार स्थित अल्पना टॉकीज के पास हरिजन बस्ती में उस समय व्यक्त की गई जब नागरिकों द्वारा क्षेत्र की सीवर सफाई का निरीक्षण के लिये महापौर महोदया को बाल्मीकि बस्ती में ले जाया गया। महापौर द्वारा बस्ती में प्रवे8ा करते ही टोटीविहीन नलों से बहते पानी को देखकर उक्त नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि नगर निगम नागरिकों को समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करायें ऐसी अपेक्षा हर क्षेत्र के नागरिक करते हैं किन्तु टोटीविहीन नलों से बहने वाले पानी की बरबादी रोकने के लिये नागरिकों को स्वमेव निगम का सहयोग करना चाहिये। उन्होंने कहा कि वार्ड की 7ो6ा समस्याआेंं के लिये 7ाीघ्र ही निरीक्षण किया जायेगा किन्तु उससे पूर्व वार्ड के प्रत्येक टोटीविहीन नल में टोटी लगना सुनि8चित हो जाना चाहिये। वे आज मुरार कम्पनी बाग क्षेत्र में महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद वार्ड क्र25 व 26 का निरीक्षण करने निगम की स्वास्थ्य प्रभारी डॉ अंजली रायजादा एवं जलकप्रभारी महे8ा गुप्ता तथा क्षेत्रीय पर्ा6ाद अनुराधा धर्मेन्द्र राणा के साथ पहुंची।
अपर आयुक्त सुरे8ा 7ार्मा द्वारा मौके पर ही सहायकयंत्री पीएचई ए0पी0एस0 भदौरिया को निर्दे8ाित किया गया कि ऐसे सभी नल जिनमें नागरिकों द्वारा दो दिवस के अंदर टोटी नहीं लगाई जाती हैं उनके कनेक्8ान विच्छेदित कर दिये जावें।
निरीक्षण के दौरान हरीजन बस्ती, तिकोनिया, मुरार में नलकूप खनन कराये जाने हेतु सहायक यंत्री, एपीएस भदौरिया को निर्देश दिये गये। नलकूप खनन होने तक टेंकरों से जलप्रदाय व्यवस्था प्रतिदिन सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। उपायुक्त मुरार डॉ प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा महापौर महोदया को अवगत कराया गया कि नलकूप खनन के टेण्डर आंमत्रित किये गये हैं तथा टेण्डर प्रक्रिया के उपरांत आव8यकता होने पर नलकूप खनकराया जावेगा।
निरीक्षण के दौरान हरिजन बस्ती में सीवर का पानी एवं कचरे से रुकी हुई नालियाँ देखने में आयीं, जिससे हरिजन बस्ती की पूरी सड़क पर गन्दा एवं सीवर युक्त पानी फैल रहा था। मौके पर मौजूद पीएचई प्रोजेक्ट के सहायकयंत्री श्री मंगरैया को चौक सीवर लाईन को शीघ्रतिशीघ्र सफाई कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान हरिजन बस्ती में स्थित बाल्मीक वाचनालय एवं पुस्तकालय के पास नल में टौंटी न होने से पानी फैल रहा था, जिस पर महापौर द्वारा आपत्ति व्यक्त करते हुए सम्बनित सहायक यंत्री एपीएस भदौरिया को निर्देश दिये कि जिन नलों में टौंटियाँ नहीं हैं, उनमें तत्काल टौंटी लगवाई जाकर समय-समय पर निरीक्षण करें।
वार्ड क्रमांक 26 के अन्तर्गत हरिजन बस्ती में शिव मन्दिर के पास रोड पर स्थित कचरे से भरा हुआ नाला पूरी तरह से चौक था, जिससे रोड पर गन्दा पानी बह रहा था। इस सम्बन में निर्देश दिये गये कि आीक्षण यंत्री, जनकार्य विभाग तत्काल सम्बनित ठेकेदार से सफाई कराकर नाले को दुरुस्त करायें।
वार्ड क्रमांक 25 के अन्तर्गत टंकी के पास स्थित मछली मण्डी में निरीक्षण के दौरान बहुत सारी गन्दगी एवं अव्यवस्थित ठेले लगे हुये थे। ठेले लगाने वाले दुकानदारों द्वारा यह शिकायत की गई कि ठेकेदार द्वारा निर्ाारितराशि 150- रुपये से अािक राशि की मांग की जाती है तथा न देने पर ठेकेदार द्वारा दुकानदारों के साथ मारपीट एवं डराया-ामकाया जाता है। उपायुक्त मुरार डॉ प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा महापौर महोदया को अवगत कराया गया कि क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा इस सम्बन में केवल मौखिक 8ािकायतें की जाती हैं जब मौके पर पंचनामा बनवाकर पुलिस में एफअाईअार दर्ज कराने की बात आती है तब कोई भी ठेला व्यवसायी एफअाईअार दर्ज कराने को तैयार नहीं होता है। उक्त स्थिति में वैधानिक कार्यवाही किये जाने में परे8ाानी आती है। महापौर महोदया द्वारा सीएसपी मुरार को इस संबंध में पत्र लिखे जाने हेतु निर्दे8ाित किया गया।
मछली मण्डी स्थित मैदान से सूअरों को हटाये जाने की स्थाई व्यवस्था करने के साथ ही निरन्तर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। साथ ही रोड पर खड़े होने वाले ठेलों को मदाखलत अमले द्वारा हटवाया जाकर मछली मण्डी स्थित हॉकर्स जोन में व्यवस्थित तरीके से स्थापित कराया जाये।
हॉकर्स जोन एवं मुरार के सभी बाजारों में ठेले वालों के लिए निधर्ाारित रेट लिस्ट के बोर्ड लगवाये जाने हेतु उपायुक्त राजस्व को निर्देश दिये गये, जिससे ठेकेदार निधर्ाारित राशि से अधिाक वसूली दुकानदारों से न कर सकें।
निरीक्षण के दौरान 6 नं. चौराहे पर बैजल कोठी पर पूरा नाला कचरे से भरा हुआ पाया गया, जिस पर क्षेत्र की जनता एवं पार्षद वार्ड क्र. 25 देवेन्द्र पाठक द्वारा सफाई कराये जाने की मांग की गई। इस सम्बन्धा में मौके पर उपस्थित कार्यपालनयंत्री प्रेम पचौरी जनकार्य विभाग को निर्देश किया गया कि सम्बन्धिात ठेकेदार से तत्काल नाले की सफाई एवं दुरुस्ती करवायें। यदि ठेकेदार द्वारा नाले की सफाई व्यवस्था एवं दुरुस्ती नहीं की जाती है, तो सम्बन्धिात ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।
निरीक्षण के दौरान बैजल कोठी क्षेत्र में स्थित टयूबवैल खनन से शीघ्रतिशीघ्र पाईप लाईन जोड़े जाने हेतु ए.पी.एस. भदौरिया, सहायक यंत्री को निर्देश दिये गये। रामकला नगर कॉलोनी में कुछ स्थानों पर कचरे के ढेर पाये गये। इस सम्बन्धा में निरन्तर कचरा उठाये जाने हेतु सम्बन्धिात क्षेत्राधिाकारी को निर्देश दिये गये। साथ ही पी.एच.ई. प्रोजेक्ट की चौक सीवर लाईन को साफ कराये जाने हेतु श्री मंगरैया, सहायक यंत्री, पी.एच.ई. प्रोजेक्ट को निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान रामकला नगर कॉलोनी के निवासीगणों द्वारा बताया गया कि पूर्व में ट्रान्सफार्मर के पास कचरे के कन्टेनर रखे थे। अत: पुन: कचरे का एक छोटा कन्टेनर रखवाया जाये। इस सम्बन्धा में सम्बन्धिात क्षेत्राधिाकारी को रामकला नगर कॉलोनी की सामने स्थित ट्रान्सफार्मर के पास एक छोटा कचरे का कन्टेनर रखवाये जाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान बैजल कोठी स्थित कॉलोनी में सीवर के चेम्बर चौक स्थिति में टूटे हुए पाये गये, जिससे वहाँ के निवासीगणों एवं पार्षदों द्वारा सफाई कराने की मांग की गई। इस सम्बन्धा में सम्बन्धिात क्षेत्राधिाकारी को सीवर लाईन एवं चेम्बरों की सफाई कराने तथा सहायक यंत्री प्रमोद चौहान को निर्देश दिये गये कि 2 दिन में टूटे हुए चेम्बरों को दुरुस्त करायें।
निरीक्षण के दौरान 6 नं. चौराहे नई हाट पर स्ट्रीट लाईट चालू न होने की क्षेत्र के निवासीगणों द्वारा शिकायत की गई। इस सम्बन्धा में विद्युत प्रभारी, नगर निगम, ग्वालियर के लिए निर्देश दिये गये कि उक्त स्थल की स्ट्रीट लाईट (हेलोजन) चैक कराई जाकर तत्काल चालू कराई जाये।
निरीक्षण के दौरान सदर बाजार चौराहा, पुराने बस स्टेण्ड पर पेशाब घर के पास खाली पड़ी जगह पर माननीय पार्षद श्रीमती अनुराधाा धार्मेद्र राणा एवं क्षेत्र के नागरिकों द्वारा बताया गया कि उक्त स्थल पर अतिक्रमण होने की सम्भावना है। अत: उक्त स्थल पर नगर निगम द्वारा दुकानें बनवाई जायें, जिससे अतिक्रमण होने की सम्भावना नहीं रहेगी तथा निगम को दुकानों से आय भी होगी। इस सम्बन्धा में अपर आयुक्त श्री सुरेश शर्मा को निर्देश दिये गये कि उक्त स्थल का सम्बन्धिात से निरीक्षण करावाया जाकर दुकानें या सुलभ शौचालय जो भी उचित हो उस सम्बन्धा में शीघ्रतिशीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्र क्रमांक 8 एवं 9 के नागरिकों द्वारा यह व्यक्त किया गया कि कुछ स्थानों पर निरन्तर कचरे के ढेर एवं सफाई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। अत: निरन्तर सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु समुचित सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की जाये। इस सम्बन्धा में निर्देश दिये गये कि क्षेत्र क्रमांक 8 एवं 9 के अन्तर्गत समुचित सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था शीघ्रतिशीघ्र सुनिश्चित की जाये।
आज के निरीक्षण में महापौर के साथ डॉ. अंजली रायजादा प्रभारी सदस्य स्वास्थ्य विभाग, महेश गुप्ता प्रभारी सदस्य जलकार्य, देवेन्द्र पाठक पार्षद वार्ड क्र. 25, अनुराधा धर्मेन्द्र राणा पार्षद वार्ड क्र. 26, सुरेश शर्मा अपर आयुक्त, डा प्रदीप श्रीवास्तव उपायुक्त मुरार एवं जनसंपर्क अधिकारी, आर.के. चतुर्वेदी ओ.एस.डी, प्रेम कुमार पचौरी कार्यपालन यंत्री, ए.पी.एस. भदौरिया सहायकयंत्री, भूषण पाठक कचरा प्रबंधक अधिकारी, प्रमोद चौहान सहायक यंत्री जनकार्य, पीएचई प्रोजेक्ट के सहायकयंत्री मगरैया तथा सुघर सिंह क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र.8 उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें