मंगलवार, 9 मार्च 2010

जनगणना के लिए अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण जनगणना महाकार्य प्रारंभ

जनगणना के लिए अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण जनगणना महाकार्य प्रारंभ

ग्वालियर दिनांक 07.03.2010- राष्टीय जनगणना 2011 के महाकार्य का प्रारंभ हो चुका है तथा जनगणना के प्रारंभिक चरण मकानों के सूची करण करना है जिसके आज मकानों के नम्बरीकरण के लिए आज नगर निगम के मुख्यालय महाराज बाड़े पर उपायुक्त, सहायक आयुक्त, क्षेत्रीय अधिकारियों, वार्ड अधिकारियों एवं सब इंजीनियरों को प्रषिक्षण दिया गया तथा प्रषिक्षण के उपरांत उन्हें मकानों के नम्बरीकरण के लिए आवष्यक सामाग्री उपलब्ध कराई गई।

न्गर निगम मुख्यालय महाराज बाड़े पर आज नगर निगम के नगर जनगणना अधिकारियों कौषलेन्द्र ंसिह भदौरिया एवं अपर जनगणना अधिकारी अभय राजनगांवकर ने उपायुक्त, सहायक आयुक्त, क्षेत्रीय अधिकारियों , वार्ड अधिकारियों एवं सब इंजीनियारों को जनगणना के प्रथम चरण मकानों के सूची करण का प्रषिक्षण दिया तथा आवष्यक दिषा निर्देष दिए। इस दौरान अधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों की समस्याओं का समाधान भी किया गया। प्रषिक्षण सत्र के दौरान श्री भदौरिया ने बताया कि यह राष्टीय महत्व का अतिमहत्व पूर्ण कार्य है जो कि चुनाव कार्य के समान ही आवष्यक है तथा इस कार्य को हमें समय सीमा में पूर्ण करना है और यह कार्य हमें अपने नियमित कार्य के साथ ही अतिरिक्त समय में पूर्ण करना है। उन्होंने बताया कि जनगणना का कार्य भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा कराया जाता है जिसके लिए प्रदेष में भी जनगणना निदेषालय है तथा      प्रदेष के अधिकारियों द्वारा भी इस संबंध में प्रषिक्षण दिया जाएगा। श्री भदौरिया ने बताया कि जनगणना का कार्य दो चरणों में पूर्ण होना है। जिसमें प्रथम चरण में मकानों का सूची करण तथा दिद्वीय चरण में सही जनगणना होगी। इसके लिए सबसे पहले वार्ड वाइज मकानों का नम्बरी करण करना है जिसके लिए प्रत्येक वार्ड वाइज टीमों का गठन किया गया है। इसके उपायुक्त, सहायक आयुक्त एवं क्षेत्रीय अधिकारियों को चार्ज अधिकारी बनाया गया है।

इस दौरान श्री भदौरिया ने ब्लैक बोर्ड के माध्यम से मकानों के नम्बरीकरण का तरीका भी बताया। उन्होंने बताया कि मकानों का नम्बरी करण लाल रंग से कर से करना तथा प्रत्येक 150 मकान या 600 से 750 के बीच की आबादी का एक ब्लॉक बनाया जाएगा॥ उन्होंने बताया कि जनगणना अब नए वार्डो ंके आधार पर होगी। श्री भदौरिया ने बताया  कि मकानों की नम्बरिंग के दौरान प्रत्ेयक भवन की नम्बरिंग करनी है चाहे वह आवासीय हो या अन्य कोई भी इसमें कोई भी धार्मिक स्थल का भवन, विद्यालय, अस्पताल आदि के भवनों की नम्बरिंग होगी तथा नम्बरिंग के साथ ही प्रत्येक टीम को एक रजिस्टर भी मेंन्टेन करना होगा जिसमें मकान मालिक का नाम तथा उस क्षेत्र का एक नक्षा भी बनाना होगा। इसके साथ ही मकानों की नम्बरिंग का कार्य मार्च माह के अंत तक पूर्ण करना है। इसके बाद जनगणना का प्रथम चरण मकानों का सूची करण 7 मई से 22 जून तक तथा सही जनगणना कार्य पफरवरी 2011 से किया जाएगा। आज के प्रषिक्षण के दौरान उपायुक्त डा प्रदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त जयकिषन गौड़, गुलाब राव काले एवं जगदीष षर्मा तथ श्री ंसिघल सहित सभी क्षेत्रीय अधिकारी एवं सभी वार्ड अधिकारी एवं सब इंजीनियर उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: