वीडियों ग्राफी के समक्ष प्रवेश द्वार पर ही छात्रों की होगी तलाशी ,पहली तलाशी में नकल सामग्री मिलने पर दर्ज होगा प्रकरण
भिण्ड 9 मार्च 2010
कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने नकलची छात्रों पर नकेल कसने के लिए और कडे उपाय सुनिश्चित किये है। अब परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर ही वीडियो ग्राफी के समक्ष केवल छात्रों की प्रथम तलाशी होगी। यदि प्रथम तलाशी में छात्र के पास से नकल सामग्री पाई जाती है तो नकल प्रकरण तैयार किया जाएगा। इसके उपरांत परीक्षा केन्द्र के भीतर पर्यवेक्षक द्वारा तलाशी के दौरान छात्र के पास से नकल सामग्री पाई जाएगी तो उस छात्र की परीक्षा निरस्त की जाएगी। इसी तरह केन्द्राध्यक्षों पर भी नकेल कसी गई है। यदि केन्द्राध्यक्ष परीक्षा के दौरान जांच नही करते पाए जायेगें और उडन दस्ते दल द्वारा छात्रों के पास से नकल सामग्री जप्त की जाती है तो केन्द्राध्यक्ष की जिम्मेदारी तय की जाएगी। परीक्षा केन्द्र में दूसरी बार तलाशी ली जाने पर यदि किसी छात्र को नकल करते पाया जाता है तो पुलिस प्रकरण दर्ज किया जाएगा। तत्पश्चात इसके बाद भी नकल करते छात्र पकडा जाएगा तो उसे जेल भी भेजा जाएगा। इसी तरह परीक्षा केन्द्र में दूसरी जांच में नकल करते छात्रों को पाने की स्थिति में उस परीक्षा के केन्द्राध्यक्ष के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद भी नकल पाई जाती है तो केन्द्राध्यक्ष को जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें