शुक्रवार, 9 अप्रैल 2010

आम आदमी बीमा योजना एवं जनश्री बीमा योजना का लाभ पहुँचाने हेतु शिविरों का आयोजन

आम आदमी बीमा योजना एवं जनश्री बीमा योजना का लाभ पहुँचाने हेतु शिविरों का आयोजन

ग्वालियर 08 अप्रैल 10। शासन द्वारा भूमिहीन ग्रामीणों के लिये आम आदमी बीमा योजना तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के निर्धनों के लिये जनश्री बीमा योजना एवं पेंशन योजना संचालित है। योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को पहुँचाने के लिये माह अप्रैल एवं मई में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिये कार्यक्रम तैयार कर जारी कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र के लिये नगर निगम, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कार्यक्रम तैयार कर शिविर लगाने हेतु कहा गया है।

       उन्होंने बताया कि जनपद पंचायतों में शिविर हेतु गांव चयनित किय गये हैं। 15 अप्रैल को जनपद पंचायत मुरार में ग्राम बेहट, घाटीगांव में ग्राम तिघरा, डबरा में ग्राम कारियावटी तथा भिरतवार में ग्राम चीनौर में शिविर आयोजित किया जायेगा। 29 अप्रैल को जनपद पंचायत मुरार में ग्राम उटीला, घाटीगांव में आरोन, डबरा में  शुक्लहारी, भितरवार में हरसी ग्राम में शिविर लगेगा। 06 मई को मुरार जनपद के ग्राम सिरसौद, घाटीगांव के ग्राम मोहना, डबरा में सूखापठा तथा भितरवार के ग्राम मोहनगढ़ में शिविर लगेगा। इसी प्रकार 20 मई को मुरार जनपद पंचायत के ग्राम चकरायपुर, घाटीगांव के ग्राम बरई, डबरा के ग्राम बड़ेरा बुजुर्ग तथा भितरवार के ग्राम सांखनी में शिविर लगाया जायेगा।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा ने सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे ताकि पात्र हितग्राही योजना का लाभ उठा सकें।

       शिविर में संबंधित विभाग के सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग के समस्त अमले के साथ उपस्थित रहे तथा पात्र सभी हितग्राहियों का पंजीयन किया जाकर योजना का लाभ दिया जा सके।

 

कोई टिप्पणी नहीं: