रविवार, 11 अप्रैल 2010

सेना शिक्षा कोर में हवलदार शिक्षकों की भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित

सेना शिक्षा कोर में हवलदार शिक्षकों की भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर 10 अप्रैल 10। भारतीय थल सेना की शिक्षा कोर में वर्ग एक्स और वाय में हवलदार शिक्षकों के कुल 145 पदों की भर्ती के लिये मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। भरे हुए आवेदन पत्र 24 अप्रैल 2010 तक सेना भर्ती कार्यालय, मकान नंबर ए-4/8 सेक्टर-एक, उदया हाऊसिंग सोसायटी आदर्श विद्यालय के पास टाटीबंध, रायपुर (छत्तीसगढ़), 492010 में पहुँच जाने चाहिये। 

       सेना भर्ती कार्यालय गरम सड़क मुरार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जो उम्मीदवार पात्र होंगे उन्हें सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा आगामी 15 मई 2010 को प्रात: 5 बजे प्रारंभिक जांच पड़ताल के लिये दिग्विजय स्टेडियम राजनाँदगांव (छत्तीसगढ़) में बुलाया जायेगा। इस जांच पड़ताल में सभी मूल प्रमाण पत्र देखे जायेंगे और उम्मीदवारों का चिकित्सीय परीक्षण भी किया जायेगा। हवलदार शिक्षक के लिये आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिये अर्थात उम्मीदवार का जन्म 05 अक्टूबर 1985 और 04 अक्टूबर 1990 के बीच हुआ हो। वर्ग एक्स के हवलदार शिक्षक पद के लिये शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी ए. बी एङ/ बी एस सी. बीएङ/ बी सी ए. बी एङ/ एम एस सी. या एम सी ए. रखी गई है। वर्ग वाई के अभ्यर्थी को किसी मान्यता  प्राप्त विश्वविद्यालय से बी ए./ बी एस सी. या बी सी ए. उत्तीर्ण होना आवश्यक है। दोनों वर्गों के अभ्यर्थियों को अग्रेजी-हिन्दी या दोनों का ही कार्यकारी ज्ञान होना चाहिये। अभ्यर्थी की लंबाई 162 सेमी., सीना 77/ 82 सेमी. व वजन 50 किलोग्राम होना चाहिये।

       विभिन्न जांच व परीक्षण के उपरांत चयनित किये गये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 27 जून 2010 को सेना भर्ती कार्यालय रायपुर में ही आयोजित की जायेगी। उक्त पदों की  भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये ग्वालियर में गरम सड़क मुरार स्थित सेना भर्ती कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

       सेना भर्ती कार्यालय मुरार के भर्ती निदेशक कर्नल अरूण यादव ने उम्मीदवारों से अपील की है, कि सेना में भर्ती स्वैच्छिक होती है और यह भर्ती पूर्णत: निशुल्क है अत: किसी भी व्यक्ति या एजेन्सी को धन देने की आवश्यकता नहीं हैं। उन्होंने दलालों व एजेन्टों से सावधान रहने की सलाह दी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: