स्कूलों में पहुंच कर संभागायुक्त ने परखा मध्यान्ह भोजन
गुना 10 अप्रैल 10। ग्वालियर संभागायुक्त श्री एस.बी. सिंह ने आज विकास खण्ड गुना के ग्राम डूंगासरा और म्याना के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में आकस्मिक रुप से पहुंचकर जहां एक ओर बच्चों को दिये जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को परखा बहीं दूसरी ओर स्कूल चलें हम अभियान के तहत किये जा रहे सर्वे कार्य के निर्धारित प्रपत्रों की जांच भी की। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों की उपस्थिति को आंकां और बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी किये। आपके साथ जिला कलेक्टर श्री मुकेश चन्द गुप्ता, एस.डी.एम. श्री डी.के. जैन और जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राकेश शर्मा भी थे। संभागायुक्त ने शाला परिसर में स्थित किचिन शेड का निरीक्षण कर उसमें समूह द्वारा बनाये जा रहे मध्यान्ह भोजन एवं पोषण आहार की गुणवत्ता भी देखी। शाला प्रमुखों को निर्देश दिये गये कि वे प्रतिदिन मघ्यान्ह भोजन बंटने से पूर्व स्वंय उसकी गुणवत्ता को चखकर जांचे। इस अवसर पर संभागायुक्त ने ग्रामीणों एवं बच्चों के अभिभावकों से भी चर्चा की। उन्होंने सभी से आव्हान किया कि गांव के शतप्रतिशत बच्चों को शाला में प्रवेश कराकर उन्हें उनके शिक्षा का अधिकार दिलाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें