मंगलवार, 23 दिसंबर 2008

जिले में 1.59 लाख से अधिक जोब कार्ड वितरित रोजगार देने 9948 कार्य मंजूर

रोजगार गारण्टी योजना

जिले में 1.59 लाख से अधिक जोब कार्ड वितरित रोजगार देने 9948 कार्य मंजूर

ग्वालियर 22 दिसम्बर 08। जिले में रोजगार गारण्टी योजना के तहत अब तक एक लाख 59 हजार 687 जोब कार्ड वितरित किये जा चुके हैं, जो लक्ष्य का 97 प्रतिशत है। ज्ञातव्य हो कि जिले में योजना के तहत एक लाख 64 हजार 19 परिवारों को जोब कार्ड वितरित कराने का लक्ष्य था। अब केवल वे ही व्यक्ति जोब कार्ड प्राप्त करने से शेष बचे हैं, जो अपने मूल निवास स्थान पर वर्तमान में नहीं रह रहे हैं। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि शेष बचे जोब कार्ड वितरित कराने के लिए संबंधित गांवों में एक बार पुन: मुनादी करायें और इसके बाद भी यदि कार्ड शेष बचें तो उन्हें सुरक्षित ढंग से रखा जाय। उल्लेखनीय है कि जरूरतमंदों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जिले में अब तक नौ हजार 949 रोजगार मूलक कार्य मंजूर किये जा चुके हैं, जिनमें से एक हजार 218 कार्य जारी है। कलेक्टर ने साफ तौर पर हिदायत दी है कि किसी भी ग्राम व बसाहट में रोजगार की मांग आने पर स्वीकृत कार्यों मे से तत्काल काम आरंभ कराये जायें।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि रोजगार गारण्टी योजना के तहत समुदायमूलक कार्यों में विभाग द्वारा 214 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति दी जा चुकी है। इसी तरह रोजगार गारण्टी योजना व 12 वें वित्त आयोग के संयोजन से 198,विधायक निधि व रोजगार गारण्टी योजना के संयोजन से 35 व ग्राम पंचायत स्तर से समुदायमूलक कार्य के रूप में एक हजार 509 कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति दी जा चुकी है। उपयोजनाओं में शैलपर्ण योजना के तहत 68 व निर्मल नीर के तहत दो हजार 285 कार्यों की मंजूरी दी गई है। इनके अलावा हितग्राही मूलक उपयोजनाओं में कपिल धारा उप योजना के तहत 955, नंदन फलोद्यान के तहत एक हजार 52 व भूमि शिल्प उप योजना के तहत तीन हजार 846 कार्य मंजूर किये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: