फूल बाग मैदान मे खादी एवं ग्रामोद्योग की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी शुरू
ग्वालियर 20 दिसम्बर 08। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खादी बाजार एवं प्रदर्शनी गत दिवस से यहां स्थानीय फूल बाग मैदान में शुरू हुई। प्रदर्शनी का शुभारंभ राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय सिंह तोमर ने गाँधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। यह प्रदर्शनी आगामी एक जनवरी तक चलेगी।
इस अवसर पर कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति श्री विजय सिंह ने कहा कि इस अंचल में मधुमक्खी पालन की प्रचुर संभावनायें हैं। इससे जुड़कर यहां के युवा आमदनी का अतिरिक्त जरिया जुटा सकते हैं। उन्होंने कहा ग्वालियर चंबल अंचल में सरसों का अपार उत्पादन होता है, जो मधुमक्खी पालन के लिए काफी अनुकूल है। प्रो. सिंह ने सुव्यवस्थित ढंग से फूलबाग मैदान में लगाये गये खादी बाजार एवं प्रदर्शनी की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निदेशक खादी और ग्रामोद्योग आयोग श्री अनिल कुमार ने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने ग्वालियर में प्रदेश की इस वर्ष की सबसे बड़ी प्रदर्शनी लगाई है। अत: ग्वालियर वासियों को इसका लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा युवाओं के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रारंभ किया है, इससे जुड़कर युवा लाभ ले सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम में डॉ. वाय एस. कूल सहसंचालक अनुसंधान राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ने भी अपने विचार दिये। कार्यक्रम का संचालन व्ही आर एस. गुर्जर प्रबंधक ग्रामोद्योग जिला पंचायत, भिण्ड ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन खादी और ग्रामोद्योग आयोग संस्था संघ के अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह ने व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें