बुधवार, 31 दिसंबर 2008

डिवाईडरों, स्ट्रीट लाईट खम्भों को निगम विज्ञापन बोर्ड लगाने हेतु देगा

डिवाईडरों, स्ट्रीट लाईट खम्भों को निगम विज्ञापन बोर्ड लगाने हेतु देगा

ग्वालियर दिनांक 29.12.2008- नगर निगम ग्वालियर द्वारा नगर निगम सीमा में विभिन्न डिवाईडरों तथा स्ट्रीट लाईट पोलों पर विज्ञापन करने के लिये विज्ञापन व्यवसायियों को अनुमति दी है। इसके लिये नगर निगम के विज्ञापन विभाग द्वारा ऑफर आंमत्रित किये जाने की कार्यवाही प्रांरभ कर दी गई है। उक्ताशय की जानकारी निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई। उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों, मोटल तानसेन, गांधी रोड तिराहे से प्रांरभ होकर यूनिवर्सिटी तिराहे तक, ए.जी.ऑफिस के सामने सिटीसेन्टर पुल, साईंस कॉलेज, झांसी रोड गुलम्बर, मान सिंह चौराहा, गांधी रोड़ से झलकारी बाई तिराहे तक, स्ट्रीट लाईट खम्भों तथा डिवाईडरों पर विज्ञापन बोर्ड लगाये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। इन विज्ञापनों के लिये विज्ञापन व्यवसायियों से 20 जनवरी 2009 तक ऑफर आंमत्रित किये गये हैं। इन विज्ञापनों के लगने के बाद निगम को लगभग 20 लाख रू. की प्रतिवर्ष अतिरिक्त आमदनी होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: