सोमवार, 22 दिसंबर 2008

सिंधिया कन्या विद्यालय में प्रवेश के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

सिंधिया कन्या विद्यालय में प्रवेश के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

ग्वालियर 21 दिसम्बर 08। मध्यप्रदेश शासन आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति की प्रतिभावान छात्राओं को सिंधिया कन्या विद्यालय पड़ाव ग्वालियर में नि:शुल्क प्रवेश देने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

       आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिक्त कोरे आवेदन पत्र 15 जनवरी 2009 तक आदिम जाति कल्याण विभाग के 103-104 खेड़ापति कालोनी ग्वालियर स्थित कार्यालय से प्रात: साढ़े दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक वितरित किये जायेंगे। अनुसूचित जाति एवं जनजाति की वे कन्याएँ जो कक्षा 4 में अध्यनरत होकर कक्षा 5 में और कक्षा 5 में अध्यनरत होकर कक्षा 6 में प्रवेश लेना चाहती हैं, वे उक्त कार्यालय से प्रवेश के आवेदन पत्र प्राप्त कर सकती है। किसी अभिभावक माता पिता के 2 से अधिक बालिकाओं को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मेरिट के आधार पर 5 वीं एवं 6 वीं में केवल 2 कन्याओं को ही पात्रतानुसार प्रवेश दिया जायेगा।

       आवेदन पत्र के साथ कन्या के 5 रंगीन फोटो, जाति प्रमाण पत्र , मूल निवासी प्रमाण पत्र, कक्षा 4 एवं कक्षा 5 की अंकसूची, कन्या का जन्म प्रमाण पत्र तथा माता पिता अभिभावक की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है। माता -पिता अभिभावक की वार्षिक आय डेड़ लाख से अधिक नहीं होना चाहिए। कोरे रिक्त आवेदन पत्र 15 जनवरी 2009 तक वितरित किये जायेंगे तथा भरे हुये आवेदन पत्र मय प्रमाण पत्रों के 19 जनवरी 2009 तक जमा किये जायेगे। छात्राओं को प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये रोल नम्बर 21 जनवरी 2009 को दिये जायेंगे। समस्त छात्राओं की प्रवेश परीक्षा 24 जनवरी 2009 को प्रात: 9 बजे सिंधिया कन्या विद्यालय पड़ाव में आयोजित होगी। अधिक जानकारी के लिये जिला संयोजक कार्यालय 103-104 खेड़ापति कालोनी ग्वालियर से दूरभाष क्रमांक 2330948 अथवा व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क किया जा सकता है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: