आई.एम.एन.सी.आई. के क्रियान्वयन के लिये कोर कमेटी का गठन
ग्वालियर 24 दिसम्बर 08। आई एम एन सी आई. कार्यक्रम की गतिविधि के अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से समन्वय करने की आवश्यकता रहती है। इसलिये महिला एवं बाल विकास से समन्वय एवं आई एम एन सी आई. क्रियान्वयन के लिये जिला स्तर पर कोर कमेटी का गठन किया गया है। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे।
कोर कमेटी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीमती अर्चना शिंगवेकर सदस्य सचिव , जिला आई एम एन सी आई. के समन्वयक को समन्वयक बनाया गया है। सदस्यों में महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सीमा शर्मा, आर सी एच. के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री प्रवीण भार्गव, जिले के समस्त खण्ड चिकित्साधिकारी , समस्त सी डी पी. ओ. तथा स्थानीय आई ई पी. के सदस्य शामिल किये गये हैं। यह समिति जिला स्तर पर आई एम एन. सी. आई. गतिविधि के प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन की प्रगति की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा, त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्य योजना तथा आई एम एन सी. आई. कार्यक्रम के लिये लॉजिस्टिक एवं औषधि की उपलब्धता की समीक्षा करेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें