बुधवार, 24 दिसंबर 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 23.12.2008- नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने आज यूनिवर्सिटी रोड, स्टेशन बजरिया, बस स्टेण्ड, गांधी रोड, ठाटीपुर रोड, कुम्हरपुरा रोड, बारादरी चौराहा मुरार, थाना रोड़ 7 नम्बर चौराहा आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं गुलम्बरों से कियोक्स निकलवाये गये एवं उक्त रूटों पर खड़े ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया।

       मुरार मैन रोड सदर बाजार में खड़े ठेले वालों को हॉकर्स जोन में खड़े होने की शक्त हिदायत दी गई। नितिन नगर में रोड़ में बने रेम्प, सीढ़ी, चबूतरा आदि को हटाने की शक्त हिदायत दी गई। पार्टीयों ने स्वयं 3 दिवस में हटाने का समय चाहा गया है। समय बीतने पर निगम एजेंसी द्वारा हटा दिये जावेंगे।

       मदाखलत दल अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ाता हुआ फूलबाग, शिन्दे की छावनी, छप्पर वाला पुल, फालका बाजार, दौलतगंज, नजरबाग मार्केट, बाड़ा सदर कार्यालय, आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। राममंदिर, अचलेश्वर रोड, बाड़ा आदि क्षेत्रों से 4 आवारा सांड पकड़वाकर शिवपुरी जंगल में शहर बदल कराया गया।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, अजय सक्सैना, दरोगा श्याम शर्मा, विजय माहौर दल बल सहित उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: