महिला नवसाक्षरों का मूल्यांकन 29 दिसम्बर को
ग्वालियर 22 दिसम्बर 08। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री ए. के. सिंह चौहान ने बताया कि जिले में विशेष महिला पढ़ना-बढ़ना अभियान के द्वितीय चरण के तहत संचालित साक्षरता कक्षाओं की प्रवेशिकाओं के भाग एक में अध्यनरत 11 हजार 604 शिक्षार्थियों का आगामी 29 दिसम्बर को मूल्यांकन कराया जायेगा। उक्त मूल्यांकन के पूर्व मूल्यांकन हेतु ग्राम प्रभारी शिक्षकों एवं प्रेरकों को आगामी 24 दिसम्बर को जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा। मूल्यांकन का कार्य आगामी 29 दिसम्बर को अपरान्ह 12 बजे से 4 बजे तक होगा। मूल्यांकन किसी सार्वजनिक स्थल जैसे शाला या पंचायत भवन में ग्राम प्रभारी शिक्षक के द्वारा कराया जायेगा। मूल्यांकन के समय ग्राम पंचायत के सदस्य, पालक-शिक्षक संघ अथवा पढ़ना-बढ़ना संघ के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।
मूल्यांकन कार्य की मानीटरिंग हेतु विकासखण्ड स्तर पर टीमों का गठन भी किया जायेगा। उक्त मूल्यांकन शत प्रतिशत शिक्षार्थियों का कराया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें