महिला एन. सी. सी. अधिकारियों की पासिंग आउट परेड आयोजित
एन सी सी. के अपर महानिदेशक श्री सिन्हा ने ली परेड की सलामी
ग्वालियर 20 दिसम्बर 08। सैनिकों के पारंपरिक परिधानों मे सजी- धजीं महिला एन सी सी. अधिकारियों एवं बालिका कैडेट अनुदेशिकाओं की आकर्षक पासिंग आउट परेड आज यहां देश की जानी मानी महिला एन सी सी. अफसर प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित हुई। एन सी सी. (नेशनल कैडैट कोर) के अपर महानिदेशक मेजर जनरल अशोक सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस अवसर पर प्रशिक्षण अकादमी के कमाडेंट ब्रिगेडियर थॉमस जार्ज, डिप्टी कमाडेंट कर्नल विक्रम सिंह एवं प्रशिक्षण अधिकारी लेक्टीनेंट कर्नल ओ पी. सिंह सहित एन सी सी. के अन्य अधिकारी, सैनिक प्रशिक्षणार्थियों के परिजन व छात्र -छात्रायें मौजूद थी।
सर्द मौसम में शनिवार की सुबह सेकण्ड महार रेजीमेण्ट के बैण्ड की मधुर धुन के बीच जब परेड कमाण्डर कुमारी निशा सिंह के नेतृत्व में अनुशासनबध्द ढंग से कदम से कदम मिलाते हुए महिला एन सी सी. अफसरों की आकर्षक पासिंग आउट परेड लिकली तो यहां बड़ी संख्या में मौजूद सैनिक, एन सी सी. अधिकारी, छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षणार्थियों के परिजनों ने गर्मजोशी एवं करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया। देश के विभिन्न राज्यों से आये कमीशन प्राप्त 125 महिला एन सी सी. अधिकारियों की इस पासिंग आउट पेरड में 110 ए एन ओ. एवं 17 जी सी आई. शामिल थे।
राष्ट्रीय कैडैट कोर के अपर महानिदेशक मेजर जनरल श्री अशोक सिन्हा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को इस मौके पर बधाई दी तथा भविष्य में कुशल नेतृत्व के लिए प्रेरित किया। श्री सिन्हा ने प्रशिक्षित अफसरों से कहा कि अकादमी में कड़े प्रशिक्षण के माध्यम से आप सबने अनुशासन का जो पाठ सीखा है उसे आज की युवा पीढ़ी को भी सिखायें, तभी इस प्रशिक्षण की सार्थकता सिध्द होगी। उन्होंने कहा इस प्रशिक्षण के माध्यम से आप सब में नेतृत्व कौशल की क्षमता व राष्ट्रीय एकीकरण की जो भावना विकसित हुई वह राष्ट्र के कल्याण में उपयोगी साबित होगी।
प्रशिक्षण अधिकारी एवं लेफ्टीनेंट कर्नल श्री ओ पी . सिंह ने बताया कि महिला एनसी सी. अफसर प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित हुए तीन माह के कोर्स में कठिन शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही सैन्य कलायें, मानचित्र अध्ययन, नागरिक सुरक्षा, शस्त्र प्रशिक्षण, सैन्य संगठन, संचार तकनीक, नेतृत्व गुण तथा प्रेरणा कौशल में भी प्रशिक्षणार्थियों को पारंगत किया गया है।
श्रेष्ठ महिला एन सी सी. आफिसर्स को मिले ऐवार्ड
राष्ट्रीय कैडैट कोर के अपर महानिदेशक मेजर जनरल अशोक सिन्हा ने पासिंग आउट परेड के पश्चात श्रेष्ठ प्राशिक्षणार्थियों को ऐवार्ड प्रदान किये। उन्होंने पी आर सी एन. कोर्स के वरिष्ठ प्रभाग में मेघालय निदेशालय की कुंमारी आमण्डा बी. को प्रथम स्थान के ऐवार्ड से विभूषित किया। इसी कोर्स के कनिष्ठ प्रभाग में मध्यप्रदेश (ग्वालियर) की श्रीमती सुषमा पाठक को प्रथम, बालिका कैडेट अनुदेशिका कोर्स में प्रथम स्थान के लिए उत्तर प्रदेश निदेशालय की कुमारी रितु चावला, श्रेष्ठ फायरर का गोल्ड मेडल मध्यप्रदेश निदेशालय की कुमारी सोनाली मौर्य तथा परेड कमाण्डर का गोल्ड मेडल उत्तर प्रदेश निदेशालय की कुमारी निशा सिंह को प्रदान किया गया। इसी प्रकार पी आर सी एन. कोर्स के वरिष्ठ प्रभाग में सिल्वर मेडल उत्तर प्रदेश निदेशालय की डॉ. किरन अग्रवाल को, पी आर सी एन. वरिष्ठ प्रभाग में बेस्ट ड्रिल का ऐवार्ड मुम्बई की श्रीमती चित्रा एस. पठारे को, पी आर. सी. एन. कनिष्ठ प्रभाग में सिल्वर मेडल वारंगल की सुश्री ए. ज्योति को, पी आर. सी एन. कनिष्ठ प्रभाग में वेस्ट ड्रिल का ऐवार्ड बैंगलोर की सुश्री रूपा श्री के. को, बालिका कैडेट अनुदेशिका कोर्स का सिल्वर मेडल पणजी की सुश्री रश्मि सिंह को, बालिका केडिट अनुदेशिका में ड्रिल का गोल्ड मेडल त्रिपुरा की सुश्री मौसमी नाग को, फायरिंग का सिल्वर मेडल ग्वालियर की कमलजीत कौर को और पी आर सी एन. कोर्स में 'एक्सीलेंस इन लीडरशिप क्वलिटीज' का गोल्ड मेडल संयुक्त रूप से जबलपुर की सुश्री सीमा परोहा व नाभा की आरती महेन्द्रु को प्रदान किये गये।
एन सी सी. के गीत से सभी हुए अभीभूत
पासिंग आउट परेड के बाद महिला एन सी सी. अफसर प्रशिक्षणार्थी एवं सभी अतिथियों व आगन्तुकों ने जब एक साथ खड़े होकर एन सी सी. का गान 'हम सब भारतीय है ' एक सुर में गुन गुनाया तो सभी में राष्ट्रीय एकता व देश भक्ति हिलोरे लेने लगीं। इस गीत से यहां मौजूद सभी आगन्तुक एकता व अनुशासन की भावना से भी ओत प्रोत हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें