बुधवार, 31 दिसंबर 2008

गणतंत्र दिवस की संध्या पर इस वर्ष भी होगा ''भारत पर्व'' का आयोजन

गणतंत्र दिवस की संध्या पर इस वर्ष भी होगा ''भारत पर्व'' का आयोजन

ग्वालियर, 29 दिसम्बर 08/ गणतंत्र दिवस की संध्या पर इस बार भी जिला मुख्यालयों पर लोकतंत्र के उत्सव के रूप में ''भारत पर्व'' मनाया जायेगा । प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी ने इस पर्व को सुव्यवस्थित एवं गरिमामय ढंग से आयोजित करने के लिए समस्त संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर्स को दिशा - निर्देश जारी कर दिये हैं । उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की पहल पर गत गणतंत्र दिवस से ''भारत पर्व'' का आयोजन शुरू हुआ था । राज्य शासन ने इसे हर वर्ष आयोजित करने का निर्णय लिया है ।

       राज्य शासन के संस्कृति विभाग एवं स्वराज संस्थान संचालनालय के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से मनाये जाने वाले ''भारत पर्व'' में देशभक्ति पर केन्द्रित आयोजन होंगे । साथ ही, कला संगीत नृत्य, नाटक, कविता और चित्र प्रदर्शनियों के कार्यक्रम शामिल किये जायेंगे । इस अवसर पर प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी । जिला मुख्यालयों पर आयोजित होने जा रहे ''भारत पर्व'' में विधान सभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री व राज्य मंत्री आदि को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जायेगा । इस आयोजन में वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सेवी, लेखक, साहित्यकार व कलाकारों को भी आमंत्रित किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: