रविवार, 28 दिसंबर 2008

निगम तथा प्रशासन ने 25 मैरिज गार्डन शील किये

निगम तथा प्रशासन ने 25 मैरिज गार्डन शील किये

ग्वालियर दिनांक 27.12.2008- माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पालन में आज मुरार, लश्कर पूर्व तथा लश्कर पश्चिम क्षेत्र में 25 मैरिज गार्डनों तथा विवाह स्थलोें को शील किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में कलेक्टर ग्वालियर के द्वारा बनाये गये दलों ने विभिन्न अधिकारियों के साथ मैरिज गार्डनों का निरीक्षण किया तथा जिन मैरिज गार्डनों में 35 प्रतिशत से कम स्थान पार्किंग हेतु पाया गया उनको शील किया गया।

मुरार क्षेत्र में सिटी मजिस्टे्रट के.एस. सोलंकी तथा उपायुक्त नगर निगम डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा 14 मैरिज गार्डनों को शील किया गया। इन 14 मैरिज गार्डनों में मुरार के क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 8 अंतर्गत सात न. चौराहे पर स्थित सोनकलां मैरिज गार्डन, रिवरव्यू कॉलोनी स्थित रंगोली मैरिज गार्डन, गोल का मंदिर स्थित कालिन्द्री मैरिज गार्डन, होम वाटिका, भिण्ड रोड स्थित कनक मैरिज गार्डन, वेलकम मैरिज हाऊस, सुमेर मैरिज गार्डन, पवेलियन मैरिज गार्डन, बृजवाटिका मैरिज गार्डन, द्वारिका मैरिज गार्डन, पिन्टो पार्क स्थित पटेल मैरिज हाऊस तथा अभिनंदन वाटिका, मुरैना रोड स्थित सिमको फैक्ट्री पर स्थित श्याम वाटिका तथा वृन्दावन मैरिज गार्डन को शील किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के सहायकयंत्री सुशील कटारे, उपयंत्री केशव चौहान, क्षेत्राधिकारी किशोर चौहान सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

लश्कर पूर्व क्षेत्र में सिटी मजिस्टे्रट राजेश बाथम व उपायुक्त अभय राजनगांवकर के नेतृत्व में 6 मैरिज गार्डन तथा ऐसी धर्मशालायें जिनमें पार्किंग के लिये माननीय उच्च न्यायालय के मापदण्डों के अनुसार पार्किंग स्पेश नहीं था, को सील किया गया। इन मैरिज गार्डन में नई सड़क स्थित तेरापंथी धर्मशाला, चम्पाबाग बगीची, जीवाजीगंज स्थित शिव वाटिका, जनकपुरी एवं 17 न. क्षेत्रीय कार्यालय के पास राठौर पैलेस सील किये गये। कार्यवाही के दौरान सी.एस.पी. अमित सक्सैना तथा निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

लश्कर पश्चिम क्षेत्र में सिटी मजिस्टे्रट एस.के. सक्सैना, उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में 5 स्थानों पर मैरिज गार्डनों को सील किया गया। इन प्रमुख स्थानों में एम.एल.बी. रोड स्थित आर्शीवाद वाटिका, उत्सव वाटिका, जीवाजीक्लब लोन क्र. 2 3, संस्कार गार्डन शामिल थे। कार्यवाही के दौरान सी.एस.पी. प्रणय नागवंशी, इंजीनियर प्रमोद चौहान एवं सहायकयंत्री एस.के. जादौन तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 11 तथा 12 के क्षेत्राधिकारी उपस्थित थे।

ग्वालियर क्षेत्र में सिटी मजिस्टे्रट के अवकाश पर होने के कारण आज सीलिंग की कार्यवाही सम्पादित नहीं की जा सकी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: