सोमवार, 29 दिसंबर 2008

आज भी जारी रही मैरिज गार्डनों की सील करने की मुहीम

आज भी जारी रही मैरिज गार्डनों की सील करने की मुहीम

ग्वालियर दिनांक 27.12.2008- माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के निर्देशन पर आज भी नगर निगम तथा जिला प्रशासन की संयुक्त मुहीम के तहत उपनगर मुरार क्षेत्र में 10 मैरिज गार्डनों पर ताले जड़े गये। कलेक्टर ग्वालियर द्वारा गठित निगम अधिकारियों व प्रशासन की टीम द्वारा एस.के. सोलंकी सिटी मजिस्टे्रट मुरार एवं उपायुक्त नगर निगम डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव की अगुवाई में आज मुरार क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय क्र.6 अंतर्गत 10 मैरिज गार्डनों पर तालाबंदी की कार्यवाही की गई।

       इन मैरिज गार्डनों में गोविन्दपुरी स्थित राम वाटिका, यूनिवर्सिटी रोड स्थित शुमंगलम, मंगल मैरिज गार्डन, ठाटीपुर स्थित शालीमार मैरिज गार्डन, चौहान प्याऊ स्थित गौरा गार्डन, भगवती गार्डन, नदी रपट स्थित रामराजा परिणय वाटिका, शिव वाटिका, सिंहपुर रोड मुरार स्थित पटेल मैरिज हाऊस तथा मदनमोहन मैरिज हाऊस को निगम तथा प्रशासन के अधिकारियों द्वारा शील कराया गया।

       प्रशासन का यह दल कल शेष बची मैरिज गार्डनों, वाटिकाओं तथा ऐसे होटलों का निरीक्षण करेगा जहां म0प्र0 उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 35 प्रतिशत स्थित पार्किंग के लिये नहीं छोड़ा गया है।

       उपनगर मुरार क्षेत्र में 42 मैरिज गार्डन तथा होटल पूर्व में नगर पालिक निगम के द्वारा ऐसे पाये गये थे जिनमें वाहन पार्किंग के लिये 35 प्रतिशत स्थान की व्यवस्था नहीं थी, उक्त 42 में से 27 मैरिज गार्डनों को आज दिनांक तक प्रशासनिक दल द्वारा सील किया जा चुका है। शेष 15 मैरिज गार्डनों को सील करने की कार्यवाही कल प्रात: 10.00 बजे से की जावेगी।

आज की इस कार्यवाही में अधिकांश मैरिज गार्डन संचालकों द्वारा बिना किसी विरोध के अपने प्रतिष्ठानों को सील कराया ।

आज की इस सीलिंग कार्यवाही में सिटी मजिस्टे्रट एस.के. सोलंकी, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सी.एस.पी. मुरार राजेश डंडौतिया, सहायकयंत्री नगर निगम सुशील कटारे उपयंत्री मुरार नगर निगम प्रमोद चौहान, क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 6 भूषण पाठक, कर संग्रहक लक्ष्मीनारायण ऊचिया सहित निगम के विभिन्न कर्मचारी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: