एस.जी.एस.वाय. के तहत करीबन 276 लाख रूपये का ऋण-अनुदान वितरित
ग्वालियर 22 दिसम्बर 08। गरीबी रेखा के नीचे जिन्दगी बसर कर रहे ग्रामीण परिवारों को स्वयं का रोजगार स्थापित कराने के मकसद से सरकार द्वारा संचालित की जा रही स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत मौजूदा वर्ष में अब तक जिले के गरीब परिवारों करीबन 350 लाख रूपये का ऋण -अनुदान स्वीकृत किया जा चुका है। स्वयं की आर्थिक गतिविधि संचालित करने के लिए यह ऋण- अनुदान 80 स्व-सहायता समूहों एवं 92 व्यक्तिगत स्वरोगारियों के लिए मंजूर किया गया है। इनमें से 63 समूहों व 36 व्यक्तिगत स्वरोजगारियों को करीबन 276 लाख रूपये का ऋण वितरित भी किया जा चुका है, जिसमें लगभग 65 लाख रूपये का अनुदान शामिल है। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बीते दिनों जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों समेत अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर योजना के शेष लक्ष्य की पूर्ति आगामी 15 जनवरी तक करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यह भी हिदायत दी है कि स्वरोजगारियों को आर्थिक गतिविधि संचालित करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी अवश्य दिलायें, जिससे वे अपनी आय बढ़ा सकें और समय से ऋण अदायगी भी कर सकें।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि मौजूदा वर्ष में जनपद पंचायत मुरार में अब तक 14 स्व-सहायता समूहों व 4 व्यक्तिगत स्वरोजगारियों को 70 लाख 10 हजार रूपये का ऋण -अनुदान वितरित किया जा चुका है। इसी प्रकार जनपद पंचायत बरई (घाटीगांव) में 7 समूहों व 9 व्यक्तिगत स्वरोजगारियों को 38 लाख 70 हजार रूपये, डबरा में 23 समूहों व 5 स्वरोजगारियों को 95 लाख 68 हजार तथा जनपद पंचायत भितरवार में 19 स्व-सहायता समूहों व 18 व्यक्तिगत स्वरोजगारियों को 71 लाख 36 हजार रूपये की राशि ऋण- अनुदान के रूप में वितरित की जा चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें