निजी नर्सिंग होम के निरीक्षण के लिये दल गठित
ग्वालियर, 24 दिसम्बर 08/ कार्य सुविधा की दृष्टि से म.प्र. उपचर्या तथा रूजोपचार संबंधी पदस्थापनों के अन्तर्गत निजी नर्सिंग होम्स, चिकित्सालय एवं अन्य कलीनिकल इस्टेब्लिसमेंट के पंजीयन हेतु प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों एवं संबंधित संस्थानों के निरीक्षण के लिये निरीक्षण दल गठित किया गया है । यह निरीक्षण दल कार्यसुविधा की दृष्टि से संबंधित संस्थानों का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन नियत प्रपत्र में अपने मतांकन सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे । जिससे संबंधित संस्थानों को पंजीकृत एवं अनुज्ञापन संबंधी अग्रिम कार्रवाई की जा सके । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गठित किये गये दल में क्षय चिकित्सालय ग्वालियर के अधीक्षक डा. व्ही.के.गुप्ता तथा सिविल डिस्पेंसरी ठाठीपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. आर.के.पाठक शामिल है । निरीक्षण किये जाने वाले नर्सिंग होम की सूची एवं वाहन व्यवस्था यथासमय मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। पूर्व में गठित निरीक्षण दल भी यथावत रहेगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें