गुरुवार, 25 दिसंबर 2008

ग्राम प्रभारी शिक्षकों एवं प्रेरकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

ग्राम प्रभारी शिक्षकों एवं प्रेरकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

ग्वालियर 24 दिसम्बर 08। जिले में विशेष महिला पढना-बढना अभियान के द्वितीय चरण के तहत संचालित साक्षरता कक्षाओं की प्रवेशिका भाग दो में अध्यनरत 11604 शिक्षार्थियों का 29 दिसम्बर को मूल्यांकन कराये जाने के पूर्व मूल्यांकन हेतु समस्त विकास खण्डों में ग्राम प्रभारी शिक्षकों एवं प्रेरकों को आज जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

       विकास खण्ड घाटीगांव के अन्तर्गत जन शिक्षा केन्द्र पुरानी छावनी एवं तिघरा में प्रदान किये गये प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी एवं सचिव जिला साक्षरता समिति श्री ए के. सिह चौहान एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सचिव विकास खण्ड साक्षरता समिति श्री एम एल. खुहवार के अलावा सतत् शिक्षा प्रभारी श्री रमेश चन्द्र शर्मा भी उपस्थित रहे। उक्त केन्द्रों पर दिये गये प्रशिक्षण में जन शिक्षक श्री टी आर. शाक्य एवं श्री अशोक गौरव के द्वारा 29 दिसम्बर को मूल्यांकन कार्य सम्पन्न कराये जाने हेतु ग्राम प्रभारी शिक्षकों एवं प्रेरकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें मूल्यांकन कार्य किस प्रकार सम्पन्न कराया जाना है इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: