मुरार जिला चिकित्सालय में 24 दिसम्बर को रक्तदान शिविर
नागरिकों को एड्स की जानकारी भी दी जायेगी
ग्वालियर 22 दिसम्बर 08। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगामी 24 दिसम्बर को ब्लडबैंक जिला चिकित्सालय मुरार में प्रात: 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के दौरान एड्स से संबंधित जानकारी भी दी जायेगी।
रक्तदान शिविर के सम्बंध में जिले के समस्त महाविद्यालयों , राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट व अन्य समाज सेवी संस्थाओं से अपील की गई है कि उक्त शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा के पुनीत कार्य में सहयोग दें।
सिविल सर्जन ने बताया कि एक बार के रक्तदान में केवल 300 से 350 मिली. रक्त की मात्रा निकाली जाती है, जिसकी पूर्ति मानव शरीर शीघ्र पूरा कर लेता है। 18 से 65वर्ष आयु वर्ग का कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति, जिसका बजन 45 किलो या अधिक हो रक्तदान कर सकता है। स्वस्थ व्यक्ति सामान्यत: प्रत्येक तीन माह के अंतराल पर अर्थात वर्ष में 4 बार रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान करने में केवल 4-5 मिनिट का समय लगता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें