शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 27 आवारा मवेशी पकड़कर खिड़क में बंद कराये गये
विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 22.12.2008- नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने आज ए.जी. ऑफिस रोड, कटोराताल रोड, मांडरे की माता, चेतकपुरी चौराहा, कम्पू रोड, रॉक्सी रोड, कलेक्टे्रट रोड, बाड़ा आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया एवं ठेले वालों को उक्त रूटों से हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।
जिंसी नाला, बाड़ा, सराफा, राममंदिर, फालका बाजार, छप्पर वाला पुल, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि क्षेत्रों से 16 आवारा मवेशी पकड़वाकर खिड़क झांसी रोड़ में दाखिल करायी गई। इसके बाद मदाखलत दस्ते ने 7 न0 चौराहा, बारादरी चौराहा, कुम्हरपुरा रोड, गांधी रोड, स्टेशन बजरिया, बस स्टेण्ड आदि क्षेत्रों से 11 आवारा मवेशी पकड़वाकर झांसी रोड़ खिड़क में बंद कराये गये।
टी.आई. कम्पू की शिकायत पर माधव डिस्पेंसरी के गेट के सामने लगे ठेले वालों को हटवाया गया। तिब्बतियों की दुकाने के सामने लगे ठेले वालों को हटवाया गया। हटाने के दौरान सिलेण्डर, कुर्सी आदि सामान जप्त किया गया।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, अजय सक्सैना, दरोगा श्याम शर्मा, विजय माहौर दल बल सहित उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें