महिला एन.सी.सी. की पासिंग आउट परेड आज
ग्वालियर 19 दिसम्बर 08/ वर्तमान में महिला सशक्तिकरण के परिप्रेक्ष्य में यदि देखा जाय तो एन.सी.सी., अफसर प्रशिक्षण अकादमी ,महिला शक्ति का श्रेष्णतम उदाहरण है । यद्यपि सम्पूर्ण देशवासी, सिंधिया रॉयल गेस्ट हाउस में स्थापित इस एन.सी.सी., प्रशिक्षण अकादमी से अनभिज्ञ हैं, तथापि राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थायी कमीशन अधिकारियों, संगठित अधिकारियों और बालिका कैडेट अनुदेशिकाओं के प्रशिक्षण के कार्य में यह अकादमी अग्रणी है । महिला अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के यह अकादमी अद्वितीय तथा एकमात्र है । यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त महिला अधिकारी उन करोड़ो एन.सी.सी. बालिका कैडेट की मार्गदार्शिका और आदर्श बनती हैं, जो इस देश का भविष्य हैं ।
यहाँ पर सम्पूर्ण भारत से चुनी हुयी उतकृष्ट तथा प्रतिभाशाली शिक्षिकाओं व प्रवक्ताओं से प्री- कमीशन कोर्स के साथ-साथ बालिका कैडेट अनुदेशिकाओं के प्रशिक्षण का कार्य प्रगति पर है । 20 दिसम्बर 08 को प्रात: 8 बजे अन्तिम चरण की पाजिंग आउट परेड के पश्चात ये प्रशिक्षार्थी संगठित एन.सी.सी.अधिकारी व बालिका कैडेट अनुदेशिका बन जायेगी । यह पाजिंग आउट परेड भी ठीक उसी प्रकार होगी, जिस प्रकार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय सेना आकादमी और अफसर प्रशिक्षण अकादमी में होती है । इस परेड की समीक्षा व अध्यक्षता राष्ट्रीय कैडेट कोर के अपर महानिदेशक मेजर जरनल अशोक सिन्हा करेंगे । परेड में कुल 127 प्रशिक्षार्थी भाग लेंगे, जिसमें 110 कमीशन अधिकारी तथा 17 बालिका कैडेट अनुदेशिकायें होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें