सोमवार, 29 दिसंबर 2008

बीपीएल सूची के सर्वेक्षण के लिये दल गठित

बीपीएल सूची के सर्वेक्षण के लिये दल गठित

ग्वालियर 28 दिसम्बर 08 । स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में शहरी गरीबों की पहचान एवं गणना कार्य के लिये दल गठित किये गये हैं । कलेक्टर श्री आकश त्रिपाठी द्वारा बीपीएल सर्वे सूची में अपात्र व्यक्तियों का जुड़ जाने, पात्र व्यक्ति का नाम शामिल न होने, बीपीएल सर्वेक्षण में परिवार का सर्वेक्षण नहीं किये जाने के कारण नाम शामिल न होने के संबंध में प्राप्त प्रथम अपीलीय आवेदनों के निराकरण के संबंध में उपायुक्तवार प्रमाणीकरण हेतु दल गठित किये गये हैं । क्षेत्रीय उपायुक्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर पात्रता एवं अपात्रता संबंधी अभिमत दर्ज करते हुये अपने सेक्टर प्रभारी को प्रस्तुत करेंगें ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा इस कार्य के लिये कुल चार सेक्टर बनाये गये हैं । सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश बाथम को लश्कर पश्चिम क्षेत्र का सेक्टर प्रभारी बनाया गया है । इनके साथ क्षेत्रीय उपायुक्त श्री अभय राजनगांवकर एवं असिस्टेंट कमिश्नर श्री जयकिशन गौड़ को रखा गया है । जोनल अधिकारियों में अपर तहसीलदार श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, नायब तहसीलदार श्री रामनिवास सिंह सिकरवार, एएसएलआर (नजूल) श्री मोहनलाल गुप्ता, नायब तहसीलदार श्री भरत कुमार , तहसीलदार श्री अश्विनी रावत तथा एएसएल आर श्री पांडे को शामिल किया गया है । इसी प्रकार सिटीमजिस्ट्रेट श्री के एस सोलंकी को लश्कर पूर्व का सेक्टर प्रभारी बनाया गया है । इनके साथ क्षेत्रीय उपायुक्त श्री देवेन्द्र सिंह चौहान एवं असिस्टेंट कमिश्नर श्री जगदीश शर्मा रहेंगे । इस क्षेत्र के लिये जोनल अधिकारियों में नायब तहसीलदार श्री सीताराम वार्मा, अपर तहसीलदार घाटीगांव श्री आर के पांडे, अपर तहसीलदार श्री आर के शर्मा तथा नायब तहसीलदार श्री अनिल राघव को रखा गया है ।

       सिटी मजिस्ट्रेट श्री नियाज अहमद खान को ग्वालियर का सेक्टर प्रभारी बनाया गया है । इनके साथ क्षेत्रीय उपायुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह भदौरिया तथा असिस्टेंट कमिश्नर श्री गुलाब राव काले को रखा गया है । जोनल अधिकारियों में एसएलआर (नजूल) श्री योगेन्द्र तिवारी, एएसएलआर भू प्रबंधन श्री रमेश चंद्र तिपाठी , एएसएलआर भू प्रबंधन श्री अशोक चौहान एवं नायब तहसीलदार श्री सीताराम वर्मा रहेंगें । अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य सिंह तोमर मुरार के सेक्टर प्रभारी बनाये गये हैं । क्षेत्रीय उपायुक्त श्री प्रदीप श्रीवास्तव एवं असिस्टेंट कमिश्नर श्री श्याम खरे भी इनके साथ रहेंगे । जोनल अधिकारियों में एसएलआर श्री सीबी प्रसाद एवं श्री अनिल बनवारिया, तहसीलदार श्री विनोद भार्गव तथा एसएलआर श्री प्रदीप तोमर रहेंगें । इन दलों के साथ राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को भी शामिल किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: