शुक्रवार, 19 दिसंबर 2008

उपनगर ग्वालियर में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु बैठक बुलाई

उपनगर ग्वालियर में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु बैठक बुलाई

ग्वालियर दिनांक 18 दिसम्बर 2008:  उपायुक्त राजस्व सुरेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा उपनगर ग्वालियर की सफाई व्यवस्था, पानी व्यवस्था, लाईट व्यवस्था, नाला सफाई व्यवस्था, शौचालय सफाई व्यवस्था हेतु उपखण्ड 4 तानसेन नगर कार्यालय पर समय 11 बजे बैठक आयोजित की गई।

       उक्त बैठक में संबंधित अधिकारी गुलाबराव काले, सहायक आयुक्त के साथ देवेद्र सिंह चौहान, कचरा प्रबंधन अधिकारी, रमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी क्र.2, अशोक बांगड़े क्षेत्र क्र.4, पाराशर क्षेत्र क्र.3, कन्हैयालाल क्षेत्र क्र.5, विजय श्रीवास्तव क्षेत्र क्र.10 आदि कर्मचारी/अधिकारी बैठक में उपस्थित हुये।

       बैठक में व्यवस्थाओं से संबंधित निम्न निर्णय लिये गये- उपनगर ग्वालियर की सफाई व्यवस्था दुरूस्थ हेतु रात्रिकालीन में मुख्य मार्गों पर नियमित झाडू लगाकर सफाई कराने का निर्णय लिया गया, संबंधित क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 2, 3, 4, 5 एवं 10 के अंतर्गत आने वाले छोटे-बड़े नाला नालियों को सफाई कराने के निर्देश दिये गये। संबंधित क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालयों के अंतर्गत आने वाले शौचालयों को नियमित कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव कर सफाई कराई जावे।

       संबंधित क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत लाईट व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु, उपनगर ग्वालियर के अंतर्गत क्षेत्र में पानी व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: