बुधवार, 31 दिसंबर 2008

अपराधी रामौतार पर 15 हजार रूपये का इनाम

अपराधी रामौतार पर 15 हजार रूपये का इनाम

ग्वालियर 29 दिसम्बर 08। पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री डी. एस. सेंगर व चम्बल जोन श्री अरविन्द कुमार द्वारा दस्यु गैंग लीडर रामौतार पुत्र नवल सिंह परमार निवासी गिराय का पुरा मौजा गौसपुर थाना सरायछौला जिला मुरैना की गिरफ्तारी पर 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। उन्होंने इस गिरोह की आपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए गैंग के उन्मूलन तथा उस पर लगातार निगरानी रखने की दृष्टि से उसे टी- 34 पर सूचीबध्द किया है।

 

ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की अनंतिम सूची प्रकाशित

ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की अनंतिम सूची प्रकाशित

ग्वालियर 29 दिसम्बर 08। एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्र-2 के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये जारी प्रक्रिया के तहत प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत मैरिट के आधार पर अनंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है। अनंतिम सूची के संबंध में दावे आपत्तियां 5 जनवरी 2009 तक इमली बाला चौक मोती महल स्थित परियोजना कार्यालय में  प्रस्तुत की जा सकती हैं। एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्र-2 के परियोजना अधिकारी ने बताया कि अनंतिम सूची का प्रकाशन विभाग के परियोजना कार्यालय व जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय के सूचना पटल पर किया गया है।

 

शिल्प बाजार का प्रथम चरण एक जनवरी से

शिल्प बाजार का प्रथम चरण एक जनवरी से

ग्वालियर 29 दिसम्बर 08। ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में स्थित दस्तकारी हाट में इस वर्ष प्रथम चरण के गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ एक जनवरी को होगा। यह चरण 15 जनवरी तक चलेगा। द्वितीय चरण 16 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी 2009 तक चलेगा। प्रत्येक चरण में देश के विभिन्न प्रांतों के करीबन 150 शिल्पी अपने उत्पादों को शिल्प बाजार में विक्रय के लिये लेकर आयेंगे।

 

विशेष महिला पढ़ना-बढ़ना अभियान के द्वितीय चरण का मूल्यांकन सम्पन्न

विशेष महिला पढ़ना-बढ़ना अभियान के द्वितीय चरण का मूल्यांकन सम्पन्न

ग्वालियर 29 दिसम्बर 08। विशेष महिला पढ़ना-बढ़ना अभियान के द्वितीय चरण के तहत संचालित कक्षाओं की प्रवेशिका भाग-दो में अध्यनरत जिले के शिक्षार्थियों का मूल्यांकन आज सम्पन्न हुआ। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री ए.के. सिंह चौहान ने बताया कि जिले के समस्त विकास खण्डों के 11 हजार 604 शिक्षार्थिंयों का इस दौरान मूल्यांकन किया गया।

 

पेंशनर्स के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 11 जनवरी को

पेंशनर्स के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 11 जनवरी को

ग्वालियर 29 दिसम्बर 08। शासकीय सेवा से सेवानिवृत पेंशनर्स के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 11 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि इस दिन यह शिविर प्रात: 10 बजे से माधव डिस्पेंशरी में आयोजित होगा। जे. ए. हॉस्पिटल समूह के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक को इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवायें मुहैया कराने के लिए कहा गया है।

 

पी.एस.सी. परीक्षा के लिए कण्ट्रोल रूम

पी.एस.सी. परीक्षा के लिए कण्ट्रोल रूम

ग्वालियर 29 दिसम्बर 08। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 11 जनवरी को आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षा को ध्यान मे रखकर यहां संभाग आयुक्त कार्यालय में कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कण्ट्रोल रूम 9, 10 11 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 5.30 बजे तक खुला रहेगा। ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अपर आयुक्त श्री ए के. शिवहरे ने बताया जिन परीक्षार्थिंयों को अभी तक प्रवेश-पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं वे संबंधित कागजात दिखाकर परीक्षा केन्द्र संबंधी जानकारी कण्ट्रोल रूम से प्राप्त कर सकते हैं।

 

मोहर्रम पर शांति, सद्भाव व आपसी भाईचारा बनाये रखें, ताजियों की ऊंचाई कम रखने की अपील

मोहर्रम पर शांति, सद्भाव व आपसी भाईचारा बनाये रखें, ताजियों की ऊंचाई कम रखने की अपील

शांति समिति की बैठक में जिलेवासियों से अपील

ग्वालियर 29 दिसम्बर 08। जिला स्तरीय शांति समिति ने जिले के नागरिकों से मोहर्रम के अवसर पर शांति, सद्भाव व आपसी भाईचारे की गौरवशाली परंपरा कायम रखने की अपील की है। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाये जाने वाले मोहर्रम को ध्यान में रखकर आज यहाँ राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर के जैन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। मोहर्रम पर सुरक्षा इंतजाम सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें मुक्कमल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को बैठक में हिदायत दी गई। बैठक में अपर आयुक्त नगर निगम श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय श्री बी.एस. चौहान व श्री एम.एस. वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी, शहर काजी अब्दुल हमीद कादरी, मोहर्रम एवं कर्बला कमेटी के अध्यक्ष श्री अख्तर हुसैन कुरैशी, पं. बैजनाथ शर्मा, डॉ. रघुनाथ राव पापरीकर, श्री सतेन्द्र सिंह भदौरिया, श्री काजी तनवीर तथा शांति समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।

       सागर ताल में पानी से कचरा हटाने व पानी की मात्रा बढ़ाने, सागरताल के पहँचमार्गों की मरम्मत व नगर के प्रमुख इमामबाड़ों/ईदगाहों की साफा-सफाई की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये गये। अधीक्षण यंत्री,विद्युत को विद्युत व्यवस्था पर ध्यान रखने और जहाँ-जहाँ से ताजिया गुजरेंगे वहाँ की विद्युत लाइन की ऊॅचाई पर खास ध्यान देने के लिए कहा गया। मोहर्रम के अवसर पर एम्बूलेंस आदि का इंतजाम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा गया। होमगार्ड कमाण्डेट को सागरताल पर ताजियों के विसर्जन के समय गोताखोरों का इंतजाम रखने के निर्देश दिये गये हैं।

       बैठक में शहर काजी ने जानकारी दी कि प्रमुख ताजिया रखने का सिलसिला 30 दिसम्बर से शुरू होकर 3 जनवरी तक चलेगा। 5 जनवरी को नाल साहब की सवारी का मातमी जुलूस निकाला जायेगा। 6 जनवरी को हजरत अब्बास की शहादत की याद में अलम शरीफ के मातमी जुलूस निकाले जायेंगे। 7 जनवरी को शबे शहादत पर परंपरानुसार नगर में ताजिये मातमी जुलूसों के साथ निकाले जायेंगे और 8 जनवरी को हजरत हमाम हुसैन का योम शहादत (बलिदान दिवस) मनाया जायेगा। इस दिन सभी ताजिये जुलूश के साथ सागर ताल पहुंचेंगे जहां उन्हें ससम्मान दफनाया जायेगा।

 

ताजियों की ऊंचाई कम रखने की अपील

बिजली के तारों आदि से ताजिये न टकरायें और सुचारू ढंग से ताजियों के जुलूश निकल सकें, इस मकसद से शांति समिति ने ताजियादारों से ताजियों की ऊंचाई कम रखने की अपील की है। शांति समिति की बैठक में भाग लेने आये शहर काजी सहित अन्य प्रबुध्दजनों ने इस काम में सहयोग देने का भरोसा जिला प्रशासन को दिलाया है।

 

कृषि स्थाई समिति की बैठक 31 दिसम्बर को

कृषि स्थाई समिति की बैठक 31 दिसम्बर को

ग्वालियर, 29 दिसम्बर 08/ जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक 31 दिसम्बर को बुलाई गई है । इस दिन यह बैठक दोपहर एक बजे यहाँ मेला रोड स्थित किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक कार्यालय में आयोजित होगी । समिति के सचिव ने बताया है कि इस बैठक में मत्स्य, पशु चिकित्सा सेवायें, उद्यानिकी व कृषि एवं जल संसाधन विभाग की गतिविधियों की समीक्षा होगी । साथ ही विद्युत विभाग की समीक्षा भी बैठक में की जायेगी ।

 

गणतंत्र दिवस की संध्या पर इस वर्ष भी होगा ''भारत पर्व'' का आयोजन

गणतंत्र दिवस की संध्या पर इस वर्ष भी होगा ''भारत पर्व'' का आयोजन

ग्वालियर, 29 दिसम्बर 08/ गणतंत्र दिवस की संध्या पर इस बार भी जिला मुख्यालयों पर लोकतंत्र के उत्सव के रूप में ''भारत पर्व'' मनाया जायेगा । प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी ने इस पर्व को सुव्यवस्थित एवं गरिमामय ढंग से आयोजित करने के लिए समस्त संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर्स को दिशा - निर्देश जारी कर दिये हैं । उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की पहल पर गत गणतंत्र दिवस से ''भारत पर्व'' का आयोजन शुरू हुआ था । राज्य शासन ने इसे हर वर्ष आयोजित करने का निर्णय लिया है ।

       राज्य शासन के संस्कृति विभाग एवं स्वराज संस्थान संचालनालय के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से मनाये जाने वाले ''भारत पर्व'' में देशभक्ति पर केन्द्रित आयोजन होंगे । साथ ही, कला संगीत नृत्य, नाटक, कविता और चित्र प्रदर्शनियों के कार्यक्रम शामिल किये जायेंगे । इस अवसर पर प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी । जिला मुख्यालयों पर आयोजित होने जा रहे ''भारत पर्व'' में विधान सभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री व राज्य मंत्री आदि को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जायेगा । इस आयोजन में वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सेवी, लेखक, साहित्यकार व कलाकारों को भी आमंत्रित किया जायेगा ।

 

डिवाईडरों, स्ट्रीट लाईट खम्भों को निगम विज्ञापन बोर्ड लगाने हेतु देगा

डिवाईडरों, स्ट्रीट लाईट खम्भों को निगम विज्ञापन बोर्ड लगाने हेतु देगा

ग्वालियर दिनांक 29.12.2008- नगर निगम ग्वालियर द्वारा नगर निगम सीमा में विभिन्न डिवाईडरों तथा स्ट्रीट लाईट पोलों पर विज्ञापन करने के लिये विज्ञापन व्यवसायियों को अनुमति दी है। इसके लिये नगर निगम के विज्ञापन विभाग द्वारा ऑफर आंमत्रित किये जाने की कार्यवाही प्रांरभ कर दी गई है। उक्ताशय की जानकारी निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई। उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों, मोटल तानसेन, गांधी रोड तिराहे से प्रांरभ होकर यूनिवर्सिटी तिराहे तक, ए.जी.ऑफिस के सामने सिटीसेन्टर पुल, साईंस कॉलेज, झांसी रोड गुलम्बर, मान सिंह चौराहा, गांधी रोड़ से झलकारी बाई तिराहे तक, स्ट्रीट लाईट खम्भों तथा डिवाईडरों पर विज्ञापन बोर्ड लगाये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। इन विज्ञापनों के लिये विज्ञापन व्यवसायियों से 20 जनवरी 2009 तक ऑफर आंमत्रित किये गये हैं। इन विज्ञापनों के लगने के बाद निगम को लगभग 20 लाख रू. की प्रतिवर्ष अतिरिक्त आमदनी होगी।

 

सहायकयंत्री, उपयंत्रियों की पद पूर्ति हेतु निगम में तेजी से कार्य जारी

सहायकयंत्री, उपयंत्रियों की पद पूर्ति हेतु निगम में तेजी से कार्य जारी

प्रावधिक सूची निगम की वेबसाईट पर उपलब्ध है

 

ग्वालियर दिनांक 29.12.2008- नगर पालिक निगम ग्वालियर में इंजीनियरों की कमी को देखते हुये नगर निगम के स्थापना विभाग द्वारा इंजीनियरों की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। नगर निगम ग्वालियर द्वारा सहायकयंत्री, उपयंत्री के पदों की नियुक्ति के लिये आवेदनपत्रों की छटनी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। प्राप्त आवेदनों में लगाये गये अभिलेखों की जांच कर नियुक्ति के लिये पात्र अभ्यार्थियों की सूची तैयार कर नगर निगम ग्वालियर की वेबसाईट पर डाली जा चुकी है। उक्ताशय की जानकारी आयुक्त नगर निगम डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा जारी प्रेस की विज्ञप्ति में दी गई।

       उन्होंने बताया कि जिन आवेदकों द्वारा 27 सितम्बर 2008 तक आंमत्रित किये गये आवेदनों के क्रम में अपने आवेदन नगर निगम में प्रस्तुत किये थे वे आवेदक निगम द्वारा तैयार की गई प्रावधिक सूची का अवलोकन निगम की वेबसाईट ग्वालियर म्यूनिसिपल कारर्पोरेशन डॉट कॉम पर देख सकते हैं । प्रकाशित सूची में आवेदकों द्वारा प्रस्तुत अनुभव प्रमाणपत्रों में अंकित जानकारी के आधार पर अंकों की गणना की गई है। उन्होंने बताया है कि अनुभव के अंकों की गणना हेतु आवेदन पत्रों के आंमत्रण की तिथि 12 सितम्बर 2008 को संदर्भ तिथि मान्य किया गया है। निगमायुक्त द्वारा बताया गया कि आवेदनकर्ताओं की सूचना के लिये बनाई गई प्रावधिक सूची की एक प्रति निगम मुख्यालय जीवाजीचौक महाराज बाड़ा तथा निगम परिषद कार्यालय में भी सूचना पटल पर भी चस्पा की गई। यदि कोई आवेदक अपनी आपत्ति अथवा प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध कराना चाहे तो वह 5 जनवरी 2009 तक निगम मुख्यालय में सामान्य प्रशासन विभाग में प्रस्तुत कर सकते हैं।

निगमायुक्त द्वारा आशा व्यक्त की गई है कि आगामी जनवरी माह में सहायकयंत्री और उपयंत्रियों के पदों की कार्यवाही सम्पन्न कर दी जावेगी। ताकि निगम के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों पर कर्मचारियों की कमी को पूर्ण किया जा सके।

 

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 29.12.2008- नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने आज बारादरी चौराहा, सदर बाजार एवं गरम सड़क से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं सड़क किनारे खड़े हाथ ठेलों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया। इसके पश्चात कुम्हरपुरा, ठाटीपुर रोड, गांधी रोड़, बस स्टेण्ड, स्टेशन बजरिया, यूनिवर्सिटी रोड आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये।

       बारादरी चौराहा, सदर बाजार, कुम्हरपुरा, ठाटीपुर, गांधी रोड, यूनिवर्सिटी रोड आदि स्थानों से मुख्य चौराहों के गुलम्बरों से झण्डी, बैनर, पोस्टर आदि निकलवाये गये। टी.एल. क्र. 79/25/10/8 के अनुसार सार्वजनिक भैंरो बाबा मंदिर समिति के द्वारा शिकायत की गई कि वहां पर लोगों ने चाय के होटल एवं अन्य दुकानें अतिक्रमण कर खोल रखी हैं, उनको आज दिनांक 29.12.2008 को हटवाया गया एवं सामान जप्त कर लाया गया । इसके बाद ए.जी. ऑफिस, माधवनगर, अचलेश्वर रोड, मांडरे माता रोड, आमखो बस स्टेण्ड, के.आर.जी. कॉलेज, कम्पू, बाड़ा, सराफा, पाटनकर चौराहा, जयेन्द्रगंज चौराहा आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं समस्त ठेले वालों को हॉकर्स जोन भिजवाया गया।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, अजय सक्सैना, दरोगा श्याम शर्मा, विजय माहौर दल बल सहित उपस्थित रहे।

 

मुरार क्षेत्र की विवाहिक वाटिकाओं की सीलिंग/कार्यवाही पूर्ण

मुरार क्षेत्र की विवाहिक वाटिकाओं की सीलिंग/कार्यवाही पूर्ण

ग्वालियर दिनांक 29.12.2008- माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पालन में जिला प्रशासन तथा नगर निगम के अधिकारियों का दल आज मुरार क्षेत्र के विभिन्न मैरिज गार्डनों का निरीक्षण करने गया। निरीक्षण के दौरान दल द्वारा आज जीवाजी नगर स्थित सार्थक मैरिज हाऊस, अशोक वाटिका, बस स्टेशन स्थित होटल डी.एम., मेला रोड स्थित मृगनयनी गार्डन, गरम सड़क स्थित यादव मैरिज हाऊस को उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में 35 प्रतिशत पार्किंग न होने के कारण्ा शील किया गया। सीलिंग की इस कार्यवाही में सिटी मजिस्टे्रट के.एस. सोलंकी की इस कार्यवाही में सिटी मजिस्टे्रट के नेतृत्व में अधिकारियों तथा क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 7, उपयंत्री केशव चौहान उपस्थित थे।

       श्री सोलंकी ने बताया कि मुरार क्षेत्र के लगभग सभी विवाह वाटिकायें माननीय महोदय कलेक्टर के आदेशानुसार परीक्षण किया जाकर सील की जा चुकी है।

 

निगम परिषद ने दी कर्मचारियों को 20 प्रतिशत अंतरिम राहत

निगम परिषद ने दी कर्मचारियों को 20 प्रतिशत अंतरिम राहत

ग्वालियर दिनांक 29.12.2008- परिषद सभा भवन में सभापति बिजेन्द्र सिंह जादौन की अध्यक्षता में परिषद का विशेष सम्मेलन प्रांरभ हुआ। इस परिषद में विगत परिषद के कार्यवृत्तों की पुष्टि की गई। सांसद प्रभात झा के प्रतिनिधि देवेन्द्र शर्मा को सदन में आशन ग्रहण कराया जाकर पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। कम्प्यूट्रीकरण में हुई अनियमितताओं की जांच हेतु गठित समिति के प्रतिवेदन पर पुनर्विचार किये जाने के संबंध में परिषद द्वारा यह निण्र्


ाय लिया गया कि आयुक्त व समिति 15 दिवस में बैठक कर पुनर्विचार कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें । निगम कर्मचारियों/अधिकारियों को 6 वे वेतनमान पेटे मूल वेतन एवं मंहगाई का 20 प्रतिशत अंतरिम राहत दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। निगम कर्मचारियों को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर की भांति चिकित्सा भत्ता दिये जाने के बिन्दु पर चर्चा जारी रही। बैठक 12 जनवरी 2009 को अपरान्ह 3.00 बजे तक के लिये स्थगित की गई।

 

महापौर की शुभकामना लेकर नेता सत्तापक्ष पैदल भोपाल रवाना

महापौर की शुभकामना लेकर नेता सत्तापक्ष पैदल भोपाल रवाना

ग्वालियर दिनांक 29.12.2008- ग्वालियर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुन: प्रतिष्ठित होने पर नगर निगम ग्वालियर तथा महापौर विवेक नारायण शेजवलकर का शुभकामना संदेश लेकर नगर निगम परिषद में नेता सत्तापक्ष प्रीतम सिंह नौगईया आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पैदल भोपाल रवाना हुये।

       महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा श्री नौगईया को अम्बेडकर प्रतिमा से भोपाल रवानगी पर विदाई देते हुये पत्रकारों को बताया कि नौगईया पैदल को पात्र पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह तथा भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को नगर निगम एवं ग्वालियरवासियों की ओर प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनाने पर बधाईयां देंगे। श्री नौगईया के विदाई के समय महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के अलावा निगम के पार्षद विनोद अष्टैया, राकेश माहौर, श्रीमती समीक्षा गुप्ता, दत्तात्रेय भालेराव, मधु शाक्य, सतीश बोहरे, अविनाश दुबे, घनश्याम शाक्य, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के संचालक आर.के. गुप्ता, भाजपा के वार्ड क्र. 48 के अध्यक्ष गोपाल कुशवाह, पूर्व पार्षद नरेश गुप्ता उपस्थित थे। श्री नौगईया के साथ समाजसेवी रामजीलाल कल्ला, हनीफ खां तथा रामअवतार पवैया की पदयात्रा में साथ रहेंगे।

       शहर छोड़ने से पूर्व वार्ड क्र. 48 की पार्षद समीक्षा गुप्ता, पूर्व पार्षद नरेश गुप्ता द्वारा श्री नौगईया का पुष्पाहारों से अभूत पूर्व विदाई की गई तथा उनके बराबर वजन के लड्डुओं से मिष्ठान कराया गया।

 

निगम में 45 कर्मचारियों को क्रमोन्नति वेतनमान दिया

निगम में 45 कर्मचारियों को क्रमोन्नति वेतनमान दिया

ग्वालियर दिनांक 29.12.2008- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज नगर निगम के तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को क्रमोन्नति वेतनमान जारी करने के निर्देश दिये गये। निगमायुक्त ने 28 तृतीय श्रेणी कर्मचारी एवं 17 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को क्रमोन्नति वेतनमान देने के आदेश जारी किये। निगमायुक्त द्वारा कर्मचारियों को क्रमोन्नति वेतनमान दिये जाने से विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा निगमायुक्त का आभार व्यक्त किया है।

 

मंगलवार, 30 दिसंबर 2008

चंबल की बिजली सप्लाई चौपट

मुरैना 30 दिसम्बर चुनाव सम्पन्न होते ही चंबल के साथ चुनावी रंजिश निकालने में जुटी शिवराज सरकार ने चम्बल की बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप्प कर दी है । ज्ञातव्य है कि चंबल के गाँवों में चुनाव परिणाम आने के ठीक हाल बाद से ही बिजली पूरी तरह बंद कर दी गयी है, उल्लेखनीय है कि इस बार महावठ की वारिश न होने से खेतों में खडी फसलें सूख रहीं हैं । बिजली न होने तथा नहर में पानी न आने से किसानों की तबाही तय है । वहीं दूसरी ओर शहरी क्षेत्रों में भी इस समय 18 से लेकर 23 घंटे तक बिजली काटी जा रही है जिसके चलते छात्रों का भविष्य भी चौपट होना तय है । घरेलू व्यवसाय पहले ही चौपट हो चुका है । पूर्व मंत्री एवं वर्तमान काँग्रेस विधायक सुमावली विधानसभा श्री ऐदल सिंह कँषाना ने शासन व प्रशासन को खबरदार करते हुये अल्टीमेटम देते हुये विशाल आंदोलन छेडने की चेतावनी दी है । मुरैना शहर संभागीय मुख्यालय पर कई मोहल्लों में पिछले 73 घंटे से बिजली नहीं है । खबर प्रकाशित होने तक बिजली कटोती जारी थी

सोमवार, 29 दिसंबर 2008

बीपीएल सूची के सर्वेक्षण के लिये दल गठित

बीपीएल सूची के सर्वेक्षण के लिये दल गठित

ग्वालियर 28 दिसम्बर 08 । स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में शहरी गरीबों की पहचान एवं गणना कार्य के लिये दल गठित किये गये हैं । कलेक्टर श्री आकश त्रिपाठी द्वारा बीपीएल सर्वे सूची में अपात्र व्यक्तियों का जुड़ जाने, पात्र व्यक्ति का नाम शामिल न होने, बीपीएल सर्वेक्षण में परिवार का सर्वेक्षण नहीं किये जाने के कारण नाम शामिल न होने के संबंध में प्राप्त प्रथम अपीलीय आवेदनों के निराकरण के संबंध में उपायुक्तवार प्रमाणीकरण हेतु दल गठित किये गये हैं । क्षेत्रीय उपायुक्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर पात्रता एवं अपात्रता संबंधी अभिमत दर्ज करते हुये अपने सेक्टर प्रभारी को प्रस्तुत करेंगें ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा इस कार्य के लिये कुल चार सेक्टर बनाये गये हैं । सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश बाथम को लश्कर पश्चिम क्षेत्र का सेक्टर प्रभारी बनाया गया है । इनके साथ क्षेत्रीय उपायुक्त श्री अभय राजनगांवकर एवं असिस्टेंट कमिश्नर श्री जयकिशन गौड़ को रखा गया है । जोनल अधिकारियों में अपर तहसीलदार श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, नायब तहसीलदार श्री रामनिवास सिंह सिकरवार, एएसएलआर (नजूल) श्री मोहनलाल गुप्ता, नायब तहसीलदार श्री भरत कुमार , तहसीलदार श्री अश्विनी रावत तथा एएसएल आर श्री पांडे को शामिल किया गया है । इसी प्रकार सिटीमजिस्ट्रेट श्री के एस सोलंकी को लश्कर पूर्व का सेक्टर प्रभारी बनाया गया है । इनके साथ क्षेत्रीय उपायुक्त श्री देवेन्द्र सिंह चौहान एवं असिस्टेंट कमिश्नर श्री जगदीश शर्मा रहेंगे । इस क्षेत्र के लिये जोनल अधिकारियों में नायब तहसीलदार श्री सीताराम वार्मा, अपर तहसीलदार घाटीगांव श्री आर के पांडे, अपर तहसीलदार श्री आर के शर्मा तथा नायब तहसीलदार श्री अनिल राघव को रखा गया है ।

       सिटी मजिस्ट्रेट श्री नियाज अहमद खान को ग्वालियर का सेक्टर प्रभारी बनाया गया है । इनके साथ क्षेत्रीय उपायुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह भदौरिया तथा असिस्टेंट कमिश्नर श्री गुलाब राव काले को रखा गया है । जोनल अधिकारियों में एसएलआर (नजूल) श्री योगेन्द्र तिवारी, एएसएलआर भू प्रबंधन श्री रमेश चंद्र तिपाठी , एएसएलआर भू प्रबंधन श्री अशोक चौहान एवं नायब तहसीलदार श्री सीताराम वर्मा रहेंगें । अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य सिंह तोमर मुरार के सेक्टर प्रभारी बनाये गये हैं । क्षेत्रीय उपायुक्त श्री प्रदीप श्रीवास्तव एवं असिस्टेंट कमिश्नर श्री श्याम खरे भी इनके साथ रहेंगे । जोनल अधिकारियों में एसएलआर श्री सीबी प्रसाद एवं श्री अनिल बनवारिया, तहसीलदार श्री विनोद भार्गव तथा एसएलआर श्री प्रदीप तोमर रहेंगें । इन दलों के साथ राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को भी शामिल किया गया है।

 

बीपीएल सूची में नाम जोड़ने एवं हटाने संबंधी निर्देश जारी

बीपीएल सूची में नाम जोड़ने एवं हटाने संबंधी निर्देश जारी

ग्वालियर 28 दिसम्बर 08 । शहरी क्षेत्र में गरीबों की पहचान एवं बीपीएल सर्वे सूची में नाम सम्मिलित करने अथवा हटावाने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्वालियर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है । बीपीएल सर्वे सूची में पात्रों की पहचान एवं उनका नाम जोड़े जाने, अपात्रों के नाम हटवाने की प्रक्रिया को सुचारू करने की दृष्टि से आवश्यक कार्रवाई हेतु कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं ।

       नगर निगम ग्वालियर के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त 60 वार्डों को चार क्षेत्रीय उपायुक्त कार्यालयों में विभाजित किया गया है । एक उपायुक्त कार्याल्य के अन्तर्गत 4 से 6 जोन एवं कार्यालय शामिल हैं। संबंधित उपायुक्त कार्यालय इस कार्य के लिये नोडल यूनिट के रूप में कार्य करेंगें। समस्त आवेदन पत्र इन संबंधित कार्यालयों पर प्राप्त किये जायेंगे । प्राप्त आवेदन पत्रों पर चैकलिस्ट अनुसार जोनल अधिकारी के द्वारा स्थल निरीक्षण कराया जाकर संबंधित क्षेत्रीय उपायुक्त द्वारा आवेदन पत्र पर स्पष्ट अभिमत के साथ संबंधित सिटी मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जायेगा । नोडल कार्यालयों पर प्राप्त आवेदन पत्र उपायुक्त द्वारा यदि स्वीकृत योग्य पाये जाते हैं तो उसका क्रास वेरीफिकेशन संबंधित सिटी मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा क्षेत्रवार गठित दल के माध्यम से कराया जायेगा। नस्तीबध्द करने की अनुशंसा सहित प्राप्त हुये आवेदन पत्र विचारोपरांत संबंधित सिटी मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा सीधे नस्तीबध्द किये जा सकेंगें अथवा पुन: जांच हेतु भेजे जा सकेंगे ।

       इस कार्य के लिये उपायुक्त कार्यालय वाइज एक-एक लिपिक की व्यवस्था संबंधित सिटी मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में संबंधित उपायुक्तों द्वारा की जायेगी। वर्तमान में सिटी मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारी के यहा लंबित आवेदन भी इस नवीन प्रक्रिया के अनुसार निराकृत किये जायेंगें । सम्पूर्ण प्रक्रिया की समीक्षा सिटी मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारी द्वारा प्रत्येक सोमवार को की जायेगी तथा जानकारी टीएल बैठक में प्रस्तुत की जायेगी ।

 

निगमायुक्त ने 4 मृतकों के वारिसों को अनुकम्पा नियुक्ति दी

निगमायुक्त ने 4 मृतकों के वारिसों को अनुकम्पा नियुक्ति दी

ग्वालियर दिनांक 28.12.2008- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा विगत दिवस 4 मृतक कर्मचारियों के वारिसों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की। निगमायुक्त द्वारा लाईनमैन स्व. पातीराम के पुत्र मनीष कुशवाह को राजस्व निरीक्षक, स्व0 वासुदेव के पुत्र देवेन्द्र जाटव, स्व0 अजमेर के पुत्र भोला जाटव एवं मुनेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र योगेन्द्र सिंह तोमर को भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की।

       निगमायुक्त द्वारा उक्त कर्मचारियों को पद रिक्त होते ही तत्काल स्वयं बुलाकर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की। निगमायुक्त द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे 15 दिवस के अंदर शेष ऐसे प्रकरणों में जिनमें पात्रता अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति की जा सकती है ऐसे प्रकरणों का निराकरण कर मृतकों के वारिसों को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करें ।

 

आज भी जारी रही मैरिज गार्डनों की सील करने की मुहीम

आज भी जारी रही मैरिज गार्डनों की सील करने की मुहीम

ग्वालियर दिनांक 27.12.2008- माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के निर्देशन पर आज भी नगर निगम तथा जिला प्रशासन की संयुक्त मुहीम के तहत उपनगर मुरार क्षेत्र में 10 मैरिज गार्डनों पर ताले जड़े गये। कलेक्टर ग्वालियर द्वारा गठित निगम अधिकारियों व प्रशासन की टीम द्वारा एस.के. सोलंकी सिटी मजिस्टे्रट मुरार एवं उपायुक्त नगर निगम डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव की अगुवाई में आज मुरार क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय क्र.6 अंतर्गत 10 मैरिज गार्डनों पर तालाबंदी की कार्यवाही की गई।

       इन मैरिज गार्डनों में गोविन्दपुरी स्थित राम वाटिका, यूनिवर्सिटी रोड स्थित शुमंगलम, मंगल मैरिज गार्डन, ठाटीपुर स्थित शालीमार मैरिज गार्डन, चौहान प्याऊ स्थित गौरा गार्डन, भगवती गार्डन, नदी रपट स्थित रामराजा परिणय वाटिका, शिव वाटिका, सिंहपुर रोड मुरार स्थित पटेल मैरिज हाऊस तथा मदनमोहन मैरिज हाऊस को निगम तथा प्रशासन के अधिकारियों द्वारा शील कराया गया।

       प्रशासन का यह दल कल शेष बची मैरिज गार्डनों, वाटिकाओं तथा ऐसे होटलों का निरीक्षण करेगा जहां म0प्र0 उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 35 प्रतिशत स्थित पार्किंग के लिये नहीं छोड़ा गया है।

       उपनगर मुरार क्षेत्र में 42 मैरिज गार्डन तथा होटल पूर्व में नगर पालिक निगम के द्वारा ऐसे पाये गये थे जिनमें वाहन पार्किंग के लिये 35 प्रतिशत स्थान की व्यवस्था नहीं थी, उक्त 42 में से 27 मैरिज गार्डनों को आज दिनांक तक प्रशासनिक दल द्वारा सील किया जा चुका है। शेष 15 मैरिज गार्डनों को सील करने की कार्यवाही कल प्रात: 10.00 बजे से की जावेगी।

आज की इस कार्यवाही में अधिकांश मैरिज गार्डन संचालकों द्वारा बिना किसी विरोध के अपने प्रतिष्ठानों को सील कराया ।

आज की इस सीलिंग कार्यवाही में सिटी मजिस्टे्रट एस.के. सोलंकी, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सी.एस.पी. मुरार राजेश डंडौतिया, सहायकयंत्री नगर निगम सुशील कटारे उपयंत्री मुरार नगर निगम प्रमोद चौहान, क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 6 भूषण पाठक, कर संग्रहक लक्ष्मीनारायण ऊचिया सहित निगम के विभिन्न कर्मचारी उपस्थित थे।