पूर्व पार्षदों के  चिकित्सा बीमा हेतु निगम ने लगाया शिविर , 100 से अधिक आवेदन पहले ही दिन  प्राप्त हुये
हमें खेद है मुरैना में भारी  बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ
ग्वालियर दिनांक 06.06.2009- पूर्व पार्षदों का स्वास्थ्य  बीमा कराकर निगम ने पूर्व पार्षदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। उक्त उद्गार  महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने कल जलबिहार में आयोजित पूर्व पार्षदों के  स्वास्थ्य बीमा हेतु पंजीयन शिविर में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि पार्षद शहर की  सेवा करते है और निगम के कर्मचारियों की तरह लम्बे समय तक नागरिकों तथा प्रशासन के  बीच कड़ी का कार्य करते हैं। ऐसे पार्षदों को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के  लिये नगर निगम द्वारा यह अनुकरणीय पहल प्रांरभ की है। 
नगर निगम ग्वालियर द्वारा यूनाईटेड इण्डिया  इंश्योंरेस कम्पनी के सहयोग से आयोजित इस चिकित्सा बीमा शिविर में पहले ही दिन नगर  के 100  पूर्व पार्षदों ने स्वयं तथा अपने परिजनों का चिकित्सा बीमा  कराने हेतु पंजीयन कराया। लगाये गये शिविर में 15 से 25  वर्ष पुराने पार्षद, महापौर तथा  एल्डरमेन उपस्थित हुये तथा उन्होंने नगर निगम द्वारा प्रांरभ किये इस योजना का  स्वागत किया। 
पूर्व पार्षद संघ के सचिव राजेन्द्र शर्मा  द्वारा पूर्व पार्षदों के स्वास्थ्य की चिंता करने के लिये निगमायुक्त डॉ. पवन  कुमार शर्मा एवं महापौर विवेक नारायण शेजवलकर का साधुवाद व्यक्त किया। नगर निगम  अपने सभी पूर्व पार्षद, पूर्व महापौरों तथा मनोनीत  पार्षदों का इस योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा करा रहा है जिसमें एक लाख रू. तक की  चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी। 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें