पांचवे दिन तक स्वेच्छा से तथा मदाखलत विभाग द्वारा 400 मकान हटाये गये
हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ
ग्वालियर दिनांक 06.06.2009- शहर के सौन्दर्यीकरण में नागरिकों द्वारा निगम द्वारा चलाये जा रहे भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। 5 दिन से चल रहे इस अभियान में अभी तक जे.सी. मिल पोस्ट ऑफिस, गदाईपुरा, सुभाषनगर, चार शहर का नाका, रानीपुरा, लूटपुरा, लधेड़ी से दिल्ली दरवाजे तक दोनों ओर मार्ग में बाधक लगभग 400 मकान जो शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये थे तोड़े जा चुके हैं।
नगर निगम प्रशासन की कार्यवाही को देखते हुये अधिकांश नागरिकों द्वारा स्वयं ही अपने मकानों को तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। अनुमान है कि हुडको योजनांतर्गत इस प्रस्तावित सड़क पर अगले दो दिन के अंदर नागरिकों द्वारा स्वेच्छा पूर्वक शतप्रतिशत अतिक्रमण हटा लिया जावेगा।
नगर निगम का सम्पूर्ण अमला सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने में संलग्न है। अतिक्रमण अमले की अगुवाई स्वयं डॉ. पवन कुमार शर्मा तथा उनके सहयोगी अपर आयुक्त सुरेश शर्मा द्वारा की जा रही है।
आज की कार्यवाही में अमले द्वारा 15 दुकानें, 1 कमरा, 1 बाउण्ड्रीबॉल एवं हुसैन अली बारादरी की तुड़ाई कराई गई लेकिन नागरिकों द्वारा स्वेच्छा से लगभग 200 अतिक्रमण हटाये गये।
अभियान के दौरान निगम के अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, सिटी मजिस्टे्रट के.एस. सोलंकी, सहायक आयुक्त गुलाबराव काले, सिटीप्लानर विष्णु खरे, भवन अधिकारी राजेश रावत, सहायकयंत्री प्रेम पचौरी, मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, मदाखलत सहायक निरीक्षक अजय सक्सैना, राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, श्याम शर्मा एवं विजय माहौर समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें