पी एम टी. के लिये निशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण 10 जून से
हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ
ग्वालियर 6 जून 09। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को पी एम टी. परीक्षा की तैयारी कराने के लिये संभागीय आवासीय विद्यालय में निशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण 10 जून से शुरू होने जा रहा है। जिले में निवासरत उक्त वर्गों के जो विद्यार्थी 12 परीक्षा उत्तीर्ण हैं वे रूप सिंह स्टेडियम के पास मंगल भवन में संचालित आवासीय विद्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि छात्र छात्राओं को अपने आवेदन पत्र के साथ कक्षा 12 वीं की अंकसूची, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति व मूल निवासी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिये जिला संयोजक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें