मंगलवार, 9 जून 2009

जिला योजना समिति की बैठक 12 जून को

जिला योजना समिति की बैठक 12 जून को

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना

हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।

ग्वालियर 8 जून 09। जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया की अध्यक्षता में 12 जून को प्रात: ग्यारह बजे राज्य स्वास्थ्य प्रबंधनं एवं संचार संस्थान में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग, उद्यानिकी विभाग तथा जल संसाधन की समीक्षा की जायेगी। बैठक में विभाग से संबंधित समस्त जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: