गुरुवार, 11 जून 2009

खेल मंत्री श्री पवार 12 जून को ग्वालियर आयेंगे

खेल मंत्री श्री पवार 12 जून को ग्वालियर आयेंगे

ग्वालियर 10 जून 09। पर्यटन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री तुकोजी राव पवार 12 जून को एक दिवसीय भ्रमण पर ग्वालियर आ रहे हैं। वे 12 जून को प्रात: 9.25 बजे पंजाब मेल द्वारा हबीबगंज से रवाना होकर शाम 4 बजे ग्वालियर आयेंगे तथा 6.30 बजे महिला हॉकी अकादमी में छात्रावास भवन का उद्धाटन करेंगे। शाम 7 बजे श्री पवार जिला खेल परिसर में प्रस्तावित बैडविंटन हॉल, मलखम्ब अखाड़ा, एवं क्रिकेट अकादमी छात्रावास भवन का शिलान्यास करेंगे। इसी प्रकार शाम 7.30 बजे वे हॉकी टर्फ मय फ्लड लाइट का उद्धाटन करेंगे। रात्रि 11.30 बजे वे जी टी. एक्सप्रेस से हबीबगंज भोपाल के लिये रवाना हो जायेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: