गुरुवार, 11 जून 2009

अनुभाग अधिकारी वाणिज्यिक लेखा परीक्षा 14 जून को

अनुभाग अधिकारी वाणिज्यिक लेखा परीक्षा 14 जून को

ग्वालियर 10 जून 09। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 14 जून को अनुभाग अधिकारी (वाणिज्यिक लेखा परीक्षा) 2009 का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिये सभी योग्य परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके हैं। जिन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, वे आवेदन पत्र में चिपकाई फोटो की एक प्रति के साथ उपस्थित होकर संभाग आयुक्त कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। ग्वालियर परीक्षा केन्द्र पर शामिल होने वाले परीक्षार्थी 13 जून 09 को प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक संभागायुक्त कार्यालय मोतीमहल ग्वालियर से डुप्लीकेट प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: