गुरुवार, 11 जून 2009

शासकीय महाविद्यालयों के लिये अकादमिक कैलेण्डर जारी

शासकीय महाविद्यालयों के लिये अकादमिक कैलेण्डर जारी

23 जून से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

ग्वालियर 10 जून 09। ग्वालियर एवं चंबल संभाग में संचालित सभी शासकीय महाविद्यालयों के लिये नवीन शैक्षणिक सत्र का अकादमिक कैलेण्डर निर्धारित कर दिया गया है। सार्वजनिक अवकाश, महाविद्यालयीन गतिविधियां, परीक्षा पूर्व तैयारी, ग्रीष्म अवकाश के अशैक्षणिक दिवस, परीक्षा व ग्रीष्म अवकाश सहित कुल 97 दिवस छोड़कर महाविद्यालयों में 180 शैक्षणिक दिवसों में पढ़ाई होने का कार्यक्रम बनाया गया है।

      अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन अकादमिक कैलेण्डर के तहत शासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया 23 जून से प्रारंभ होगी। स्थानांतरण प्रकरणों को छोड़कर अन्य सभी प्रवेश 31 जुलाई को बंद हो जायेंगे। कुलपति की अनुमति से 14 अगस्त तक प्रवेश दिये जा सकेंगे। सीट रिक्त रह जाने की दशा में 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता के साथ एवं संकाय परिवर्तन को छोड़कर 30 सितम्बर तक विद्यार्थीयों को प्रवेश दिया जा सकेगा। गौरतलब है कि शिक्षण कार्य एक जुलाई से आरंभ हो जायेगा। अकादमिक कैलेण्डर के तहत सांस्कृतिक, साहित्यिक खेलकूद व अन्य गतिविधियां 31 दिसम्बर तक पूर्ण करनीं होंगी। महाविद्यालयों में छात्रसंघ का चुनाव 2829 अगस्त को प्रस्तावित हैं।

      वार्षिक परीक्षाओं की विस्तृत घोषणा 16 फरवरी को की जायेगी। सभी स्नातक कक्षाओ की प्रायोगिक परीक्षायें 28 फरवरी 2010 तक पूर्ण करनी होंगी। वार्षिक शैक्षणिक कैलेण्डर के मुताबिक सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षायें 5 मार्च तक शुरू होंगीं एवं परिणाम 20 जून तक घोषित कर दिये जायेंगे। पुनर्मूल्यांकन का परिणाम आवेदन देने की अंतिम तिथि से एक सप्ताह के अंदर घोषित कर दिया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: