अवैध उत्खनन कर रखा गया 307 डम्फर रेत जब्त , दोषी व्यक्तियों को 3.70 लाख रूपये अर्थदंड के नोटिस
ग्वालियर 10 जून 09। अवैध ढंग से उत्खनन कर भण्डारित किया गया लगभग 307 डम्फर रेत अनुविभागीय दण्डाधिकारी भितरवार ने जप्त किया है। रेत की यह जप्ती भितरवार तहसील के ग्राम पलायछा में की गई है। भितरवार के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि रेत के अवैध उत्खनन के दोषी चार व्यक्तियों को 30 लाख 70 हजार रूपये का अर्थदण्ड जमा करने के नोटिस जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों द्वारा स्थानीय पार्वती नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर ग्राम पलायछा में भण्डारित किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें