प्रभारी मंत्री आज ग्रामीण अंचल में विकास कार्यों का जायजा लेंगे
ग्वालियर 10 जून 09। जिले के प्रभारी मंत्री एवं जल संसाधन, आवास व पर्यावरण मंत्री श्री जयंत कुमार मलैया 11 जून को जिले के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री मलैया 11 जून को प्रात: 10 बजे ग्राम रायपुर में रोजगार गारण्टी योजना के तहत निर्मित फलोद्यान, 10:30 बजे ग्राम मोहना में सिंचाई विभाग के स्टॉप डैम, नंदन फलोद्यान एवं सीमेण्ट कांक्रीट रोड, दोपहर 12 बजे करई तालाब, 12.30 बजे पाटई में नंदन फलोद्यान व मिट्टी मुरम सड़क तथा दोपहर 1.30 बजे लावन का पुरा (आरोन) में सिंचाई विभाग के तालाब व नंदन फलोद्यान का निरीक्षण करेंगे। प्रभारी मंत्री यहां से वापस अपरान्ह 4 बजे ग्वालियर पहुँचकर पार्टी के ग्रामीण पदाधिकारियों की बैठक में शिरकत करेंगे। श्री मलैया 12 जून को प्रात: 11 बजे राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में आयोजित जिला योजना समिति एवं अन्य समितियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। आप उक्त बैठकों में भाग लेने के पश्चात इसी दिन मंगला एक्स्प्रेस द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें