सोमवार, 1 जून 2009

21 अभ्यर्थियों जमा निक्षेप राशि राजसात

21 अभ्यर्थियों जमा निक्षेप राशि राजसात

Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in Chambal Valley, This News Cant Release in instance , We are Sorry for this.

ग्वालियर 29 मई 09। ग्वालियर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में से 21 अभ्यर्थियों को कुल डाले गये विधिमान मत 584196 के छटवें भाग 97366 से अधिक मत प्राप्त न होने के कारण निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आर ओ. हैण्डबुक के अध्याय 16 के तहत जमा निक्षेप राशि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने राजसात करने का आदेश जारी कर दिया है। राजसात की गई राशि एक लाख 95 हजार रूपये हैं।

      जिन अभ्यर्थियों की जमा निक्षेप राशि राजसात की गई है, उनमें सर्वश्री अजब सिंह कुशवाह, जगदीश गोबरा, अवतार सिंह बिजौल, पदम सिंह धाकड़, दीपक कुमार बंसल, यास्मीन खान, लखपत सिंह किरार, कोमल अनुराग, कप्तान सिंह मास्टर, श्रीकृष्ण एलियास सिरिया, आनन्द सिंह कुशवाह, आलोक जोशी, देवेन्द्र भार्गव (एडवोकेट), डा. राम गोपाल (एडवोकेट), गौतम सिंह राजपूत, आनन्द कुमार, राजेश कुमार शर्मा, रामरतन कुशवाह, रमेश चन्द्र शर्मा, शहीद खांन तथा पंकज गोस्वामी शामिल हैं। इन अभ्यर्थियों में श्री अवतार सिंह बिजौल, श्री कोमल अनुराग एवं डा. राम गोपाल (एडवोकेट) की पांच-पांच हजार रूपये तथा शेष सभी की दस-दस हजार रूपये निक्षेप राशि जमा हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: