जल संसाधन मंत्री श्री मलैया द्वारा शिवपुरी जिले की सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा
Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in
भोपाल : 29 मई, 2009 जल संसाधन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री जयंत कुमार मलैया ने आज मंत्रालय में शिवपुरी जिले की सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर संसद सदस्य ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र सुश्री यशोधराराजे सिंधिया भी उपस्थित थीं।
बैठक में श्री मलैया ने शिवपुरी जिले के पोहरी तथा करैरा विधानसभा क्षेत्र में क्रियान्वित सिंचाई योजनाओं की विस्तार से जानकारी लेते हुये निर्माणाधीन योजनाओं को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने सौ दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत पूर्ण की गई सिंचाई योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी ली।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव जल संसाधन श्री अरविन्द जोशी और प्रमुख अभियंता जल संसाधन श्री के.सी. प्रजापति ने राजघाट परियोजना, सिंध परियोजना के द्वितीय चरण और हरसी हाईलेवल परियोजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इस दौरान शिवपुरी जिले में निर्माणाधीन विभिन्न लघु योजनाओं, स्वीकृत लघु योजनाओं तथा सर्वेक्षित योजनाओं और सर्वेक्षणाधीन योजनाओं के बारे में भी संबंधित अधिकारियों ने बताया। बैठक में अधीक्षण यंत्री जल संसाधन, ग्वालियर श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव तथा अधीक्षण यंत्री राजघाट परियोजना, दतिया श्री नायक सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें