बुधवार, 17 जून 2009

अग्नि पीड़ित 23 परिवारों को आर्थिक सहायता राशि वितरित

अग्नि पीड़ित 23 परिवारों को आर्थिक सहायता राशि वितरित

ग्वालियर 16 जून 09। जिले के उटीला थाना क्षेत्र के गुर्री गाँव में लगी आग के पीड़ित परिवारों के लिये कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा कुल एक लाख साढ़े चार हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत कर प्रदाय की गई है। इसके अलावा पीड़ित परिवारों के लिये अनाज एवं कपड़ों की व्यवस्था की गई तथा उनके रहने की भी वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

      जिले के उटीला थाना क्षेत्र के गुर्री गांव के अनुसूचित जाति के परिवारों के घरों में सोमवार की रात्रि में आग लग गई थी, जिसके कारण 23 परिवारों की गृहस्थी का पूरा सामान जल गया। अपर कलेक्टर श्री आर के.  जैन ने बताया कि आग लगने की घटना में 23 परिवारों को क्षति पहुँची है। इस क्षति का आंकलन कर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत  23 परिवारों को कुल एक लाख साढ़े चार हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है। साथ ही आग लगने के लिये दोषी व्यक्ति पर अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई जा रही है। श्री जैन ने आगे बताया कि गुर्री गांव के पीडित परिवारों को आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से भी नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई जायेगी। साथ ही पीड़ित परिवारों के लिये 50-50 किलो अनाज, 5-5 लीटर केरोसिन एवं कपड़े आदि की व्यवस्था कर दी गई है। उनके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है।

एस डी एम. श्री आदित्य सिंह तोमर ने बताया कि आग की घटना के लिये दोषी व्यक्ति पर अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराधिक प्रकरण भी दर्ज कराया जा रहा है। श्री तोमर अभी भी प्रशासनिक अमले के साथ गांव में ही मौजूद हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: