रविवार, 7 जून 2009

ख्वाजा अजमेरी का उर्स 27-28 जून को

ख्वाजा अजमेरी का उर्स 27-28 जून को

ग्वालियर, 4 जून 09 / हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी का 797 वां उर्स मेला दरगाह हजरत ख्वाजा कानून पर 27 और 28 जून को आयोजित किया गया है ।

      सज्जादानशीन ख्वाजा राशिद खानूनी के अनुसार 27 जून को उर्स का शुभारंभ होगा तथा 28 जून को मजालसे कव्वाली के बाद अजमेंर से आई चादर चढ़ाई जायेगी और दोपहर एक बजे कुल का छींटा होगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: