स्वेच्छा से तोड़ने लगे ग्वालियर क्षेत्र में नागरिक अपने मकान
ग्वालियर दिनांक 03.06.2009- उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिये चलाये जा रहे बड़े अतिक्रमण अभियान को देखते हुये आज नागरिकों द्वारा स्वेच्छा से अपने मकान के आंगे किये गये अतिक्रमणों को तोड़ा गया। तीन दिन से चल रहे अतिक्रमण अभियान के बाद अब नागरिक अपनी स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण के हिस्से को तोड़कर निगम के कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। नगर निगम का अमला स्थल पर पहुंच रहा है उससे पूर्व ही नगर निगम द्वारा खींची गई चूने की लाईन के बाहर अतिक्रमण अधिकांश क्षेत्रों में नागरिकों द्वारा स्वेच्छा से सुबह से ही स्वयं की लेबर लगाकर तोड़ना प्रांरभ कर दिये है।
अतिक्रमण अभियान के तहत आज मदाखलत विभाग द्वारा उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में चार शहर का नाका, सुभाषनगर, लधेड़ी क्षेत्रों में अपने तीन थ्री-डी मशीनों तथा मदाखलत अमले के साथ 25 दुकानें, 28 चबूतरे, 15 कमरे, 15 रैम्प तथा 10 दासों की तुड़ाई की गई। इससे लगभग 4 गुने अधिक मकान, कमरे, चबूतरे नागरिकों द्वारा स्वेच्छा से तोड़े गये।
अभियान के दौरान निगम के अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, सहायक आयुक्त गुलाबराव काले, सिटीप्लानर विष्णु खरे, प्रेम पचौरी, मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक सुघर सिंह, श्याम शर्मा तथा ग्वालियर थाने के नगर निरीक्षक बलराम सिंह मय पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें