गुरुवार, 4 जून 2009

तेरह कोल्ड स्टोरेज की जाँच , 29 करोड़ के माल के कर निर्धारण की कार्रवाई प्रारंभ

तेरह कोल्ड स्टोरेज की जाँच , 29 करोड़ के माल के कर निर्धारण की कार्रवाई प्रारंभ

ग्वालियर 3 जून 09। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार वाणिज्यिकर विभाग के अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों के दल द्वारा नगर के विभिन्न कोल्डस्टोरेज की सघन जांच की गई। जांच के दौरान 13 कोल्डस्टोरेज में लगभग 29 करोड़ रूपये का ऐसा माल पाया गया, जिसका कर भुगतान नहीं किया गया है। इस माल पर कर निर्धारण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। कर निर्धारण के उपरांत शासन को लगभग डेढ़ करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है।

       उपायुक्त वाणिज्यिकर श्री ए आर. कुरैशी ने बताया कि कतिपय कोल्डस्टोरेज में रखे गये माल का व्यापारियों द्वारा कर जमा करना नहीं पाया गया। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह और कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार नगर के विभिन्न कोल्डस्टोरेज की विस्तृत जांच की गई। जांच के दौरान एस डी एम. श्री आदित्य सिंह तोमर और राजस्व अमले के अलावा वाणिज्यकर विभाग के अधिकारी साथ थे। इस जांच में पुरानी छावनी स्थित, ध्रुव कोल्डस्टोरेज, जयबालाजी कृपा कोल्डस्टोरेज, जे पी जे. कोल्डस्टोरेज, गणपति कोल्डस्टोरेज, परीक्षित कोल्डस्टोरेज, प्रकाश कोल्डस्टोरेज, आर व्ही एस. कोल्डस्टोरेज,  बंसल कोल्डस्टोरेज और जय महाकाल कोल्डस्टोरेज ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सुदर्शन कोल्डस्टोरेज और सुदर्शन फूड एण्ड वेजीटेवल कोल्डस्टोरेज, अग्रसेन कोल्डस्टोरेज ग्वालियर तथा सरोज कोल्डस्टोरेज, वायपास रोड ग्वालियर में लगभग 29 करोड़ रूपये का किराना, मसाला, मेवा, आलू आदि सामग्री का भंडार पाया गया। इस कोल्डस्टोरेज में रखे गये उक्त माल का कर सम्बन्धित व्यापारियों द्वारा नहीं चुकाया गया है। जांच दल द्वारा कोल्डस्टोरेज में भंडारित माल का भौतिक सत्यापन किया गया। कोल्डस्टोरेज संचालकों को हिदायत दी गई है कि संबंधित व्यापारियों द्वारा रखे गये माल को वाणिज्यकर विभाग में कर जमा करने और विभाग की अनुमति स्वीकृति के उपरांत ही रिलीज करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: