सोमवार, 8 जून 2009

निशक्त कल्याण शिविर में 29 निशक्तजनों को सहायता मिली

निशक्त कल्याण शिविर में 29 निशक्तजनों को सहायता मिली

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ

ग्वालियर 5 जून 09। निशक्तजनो के कल्याण हेतु संचालित उत्थान योजना के अन्तर्गत आज सिविल अस्पताल परिसर मुरार में निशक्तजनों का परीक्षण एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस खण्डस्तरीय शिविर में 40 निशक्तजनों द्वारा पंजीयन कराये गये। इनमें से 29 निशक्तजनों को विभिन्न प्रकार की सहायता वितरित की गई।

      सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में 14 निशक्तजनों को ट्रायसाइकिल, 4 को व्हील चेयर, 3 को श्रवण यंत्र और एक को वैशाखी वितरित की गई तथा सात निशक्तजनों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। शिविर में सिविल सर्जन डॉ. कल्पना जैन की देखरेख में डॉ. एस के.शर्मा, डॉ. प्रसान्त नायक, डॉ. विपिन गोस्वामी और डॉ आलोक श्रीवास्तव द्वारा निशक्तजनों का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर पंचायत, समाजिक न्याय तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: