सोमवार, 1 जून 2009

विभिन्न स्थानों के लीकेज दुरूस्त किये गये, साथ ही 4 अवैध नल कनेक्शन भी विच्छेद किये

विभिन्न स्थानों के लीकेज दुरूस्त किये गये, साथ ही 4 अवैध नल कनेक्शन भी विच्छेद किये

ग्वालियर दिनांक 30.05.2009- के.सी. अग्रवाल सहायकयंत्री जलप्रदाय संधारण खण्ड क्र-1 द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि फोर्टव्यू कॉलोनी में एक नवीन बाल्ब लगाया गया। इस बाल्ब के लग जाने से ऊपरी क्षेत्र के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा। रामपुरी कुंआ के पास एक नवीन पाईप लाईन मिलान किया गया इस पाईप लाईन के मिल जाने से सिंधिया नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में जो परेशानी उत्पन्न हो रही थी वह दूर हो जावेगी। साथ ही नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

       शिन्दे की छावनी, पुलिस चौकी से रामदास घाटी की ओर जाने वाले रेल्वे फाटक तक 9 लीकेज पाये गये जिन्हें आज दुरूस्त किया गया एवं 4 अवैध कनेक्शन काटने की कार्यवाही पूर्ण की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: