जिले की 6 निकायों के लिये वार्ड आरक्षण का कार्य सम्पन्न
ग्वालियर 30 मई 09 । आज सुबह जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की देखरेख में जन प्रतिनिधियों, राजनीतिज्ञों एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में जिले की सभी आधा दर्जन नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण का कार्य निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार संपन्न हुआ । जिले के 6 नगर निकायों में नगर निगम ग्वालियर, नगर पालिका डबरा, नगर पंचायत ऑतरी, बिलौआ, पिछोर तथा भितरवार के वर्ष 2001 की जनसंख्या के आधार पर अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के वार्डों का चक्रानुक्रम रीति से निर्धारण किया गया । साथ ही 25 प्रतिशत वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एवं सभी वार्डों का आरक्षित वर्ग एवं सामान्य का पचास पचास प्रतिशत सम्बन्धित वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया ।
नगर निगम ग्वालियर की वर्ष 2001 की जनगणना अनुसार जनसंख्या 8 लाख 27 हजार 26 में से अनुसूचित जाति की संख्या 1 लाख 37 हजार 470 अर्थात 16.62 प्रतिशत तथा अनुसूचित जनजाति की संख्या 13 हजार 539 अर्थात 1.64 प्रतिशत होने के कारण नगर के कुल 60 वार्डों में से दस वार्ड क्रमांक 1, 7, 16, 21, 22, 23, 24, 25 तथा 45 तथा 48 को अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों हेतु तथा एक वार्ड क्रमांक 35 को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया। अनुसूचित जाति की महिला उम्मीदवारों के लिये वार्ड क्रं. 16, 24, 25 45 तथा 48 आरक्षित किये गये।
वार्ड आरक्षण नियमों के अन्तर्गत 25 प्रतिशत अर्थात 15 वार्डों को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित किया गया। शेष वार्डों को सामान्य की श्रेणी में रखा गया तथा नियमानुसार दोनों श्रेणियों में महिला आरक्षण भी कर दिया गया।
जिले की डबरा नगरपालिका की जनसंख्या 56 हजार 672 है जिसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 10 हजार 981 तथा अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 767 है जो कुल आबादी का क्रमश: 19.38 प्रतिशत तथा 1.35 प्रतिशत है। अत: जनसंख्या के आधार पर डबरा नगर पालिका के पाँच वार्ड- क्रं. 3, 9, 10 ,12 एवं 13 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिये आरक्षित कर दिये गये। इनमें से तीन वार्ड - क्रं. 3, 9 और 13 को अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिये आरक्षित कर दिया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिये 6 वार्ड- क्रं. 4, 7, 17, 18, 20 तथा 24 आरक्षित किये गये तथा इनमें से 4, 7 और 18 को महिला उम्मीदवारों के लिये आरक्षित किया गया। डबरा के शेष वार्डों में समान्य वर्ग की महिलाओं के लिये 5, 6, 8, 21, 22 और 23 आरक्षित किये गये तथा वार्ड क्र. 1, 02, 11, 14, 15, 16 एवं 19 को आरक्षण मुक्त घोषित किया गया।
जिले की चार नगर पंचायतों आंतरी, बिलौआ, पिछोर तथा भितरवार में 15-15 वार्डों में क्रमश: 2, 2, 2 तथा 3 वार्डों को अनुसूचित जाति वर्ग के लिये आरक्षित कर दिया गया। इन निकायों में निम्नानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिये आरक्षित वार्डों का निर्धारण किया गया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम डॉ. पवन शर्मा, अपर आयुक्त श्री आर के. जैन सहित सम्बन्धित अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें